Anuradha Paudwal on Kanwar Yatra: सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों कांवड़ यात्रा की तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें से कई वीडियो ऐसे सामने आए, जिसे देखकर लोगों को गुस्सा आ गया है. एक वीडियो में डांसर्स कांवड़ा यात्रा के दौरान अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं और लोग उनके साथ जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं, अब ये वीडियो देख भक्ति गीतों के लिए फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल भड़क गई हैं. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर कर क्या कहा, चलिए जानते हैं.
वीडियो देख भड़कीं अनुराधा पौडवाल
भक्ति गीतों के लिए फेमस अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने कांवड़ा यात्रा में लड़कियों के अश्लील डांस की निंदा की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने शेयर कर लिखा है- ' 'कांवड़ यात्रा आस्था है, फैशन शो या पब्लिक तमाशा नहीं.' द फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, इसी वीडियो में अनुराधा पौडवाला ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- 'ये बकवास बंद करो प्लीज'. बता दें, ये वीडियो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के बस्ती के डांसर्स ग्रुप का बताया जा रहा है, जो अयोध्या से जल लेकर लौट रहे थे.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
वहीं, इस वीडियो की कई लोग आलोचना कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'धर्म के नाम पर लोग अधर्म का रास्ता अपना रहे हैं.' दूसरे ने लिखा- 'आज कल कांवड़ नहीं, पाखंड कर रहा है कुछ लोग.' वहीं, अनुराधा पौडवाल की बात करें तो वो पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर और आशा भोसले को लेकर बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें साइडलाइन किया गया, तो सिंगर ने कहा था- 'ऐसी बातें सिर्फ भारत में ही होती हैं. किसी ने किसी का करियर खराब कर दिया. बाहर ऐसी बातें नहीं होती हैं. मैं लता मंगेशकर और आशा भोसले दोनों का सम्मान करती हूं.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की को-स्टार को खरीदकर शादी करना चाहते थे अंकल, दिया 2 लाख का ऑफर