बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो र ही है. जिसमें उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक्स और धूम्रपान को लेकर एक ऐसी बात कहीं है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सॉफ्ट ड्रिंक्स के बारें में कही ये बात
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''अगर कोल्ड ड्रिंक्स वाकई में लोगों के लिए हानिकारक हैं तो उनको पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. अगर यह बच्चों के लिए बेकार हैं तो इसे तुंरत रोक दें.'' वहीं धूम्रपान को लेकर शाहरुख खान ने कहा, "मैं किसी भी अधिकारी से इस तरह की अपील करूंगा. इसे बंद कर दें. इसे हमारे देश में बिकने ना दें. धूम्रपान बुरा है - इस देश में सिगरेट का उत्पादन ना होने दें. अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स खराब हैं, तो उन्हें ना बनने दें. अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे भारत में ना बनने दें.
ये भी पढ़ें- 'गाली एक सुंदर रस है...,'फिल्म में 450 गालियां देने पर बोले ये भोजपुरी एक्टर
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बड़ी बहू बनेगी ये एक्ट्रेस? इस फिल्म में आ चुकी हैं नजर
सत्ता पर साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने धुम्रपान को लेकर कहा, " यह काफी पुराना और बड़ा मुद्दा है कि आज धूम्रपान, कल क्या? और यह आगे कहां जाता है? मैं वाकई में मानता हूं कि भारतीय जनता इतनी पढ़ी लिखी है कि वह जानती है कि यह कितना गलत होता है. ऐसा नहीं है कि आप किसी एक्टर के धूम्रपान करने पर इसे करना शुरू कर दें. मुझे लगता है कि सत्ता में बैठे लोगों को फिल्मों में धूम्रपान से कहीं बड़े स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए." शाहरुख खान निर्देशक सुजॉय घोष की अपकमिंग एक्शन फिल्म किंग में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- 'हे मां माता जी' कहने वाली दयाबेन शो में करेंगी वापसी! असित मोदी ने कहा- 'वह वापस...'
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इसे कहते हैं दोगलापन..'