शाहरुख खान की बड़ी बहू बनेगी ये एक्ट्रेस? इस फिल्म में आ चुकी हैं नजर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. आर्यन खान जल्द ही डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इसी बीच उनकी लव लाइफ काफी ज्यादा चर्चा में हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शाहरुख खान

शाहरुख खान

नए साल की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बॉलीवुड में इसे बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. इसी बीच शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा बोनसी के साथ नजर आए है. दरअसल, आर्यन खान का नाम काफी लंबे टाइम से एक्ट्रेस के साथ नाम जोड़ा जा रहा है. वहीं 2023 में अमेरिकन डीजे मार्टिन के कॉन्सर्ट में भी दोनों साथ में नजर आए थे. 

Advertisment

दोनों को किया स्पॉट

हाल ही में दोनों को न्यू ईयर पार्टी पर स्पॉट किया गया था. आर्यन ने काले पैंट के साथ सफेद टी-शर्ट और नेवी ब्लू जैकेट कैरी की हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर स्नीकर्स पहने हुए थे. जिसने उनके लुक को काफी खास बना दिया. लारिसा ने शिमरी पिंक मिनी-ड्रेस कैरी की हुई थी.

ग्लैमरस लुक में आई नजर

लारिसा के लुक की बात करें तो वो काफी ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही थी. इसके साथ ही उन्होंने सफेद जैकेट, सिल्वर हील्स और नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने हेयर को ओपन किया हुआ है. वहीं इस पार्टी में आर्यन गार्ड के साथ थे. वहीं लारिसा कुछ दोस्तों के साथ आई थीं और उन्होंने मीडिया से भी बात की थी. वहीं इस पार्टी मं एमसी स्टैन, अदा मलिक और रोहिणी अय्यर जैसे सेलिब्रिटी भी मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें-  PM Modi से दिलजीत दोसांझ ने की मुलाकात, सिगंर ने गाया गाना तो मोदी ने ऐसे दिया साथ, दिल छू लेगा वीडियो

इस फिल्म में आई नजर

लारिसा बोनेसी के करियर की बात करें तो 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने ना दे' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. इसके साथ ही उस में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बॉबी देओल की 'पेंटहाउस' में भी काम किया है. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इसे कहते हैं दोगलापन..'

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने ना लिए सात फेरे, ना ही भरा मांग में सिंदूर, फिर भी डायरेक्टर के लिए पूरी जिंदगी रही विधवा

New Year Party 2025 Entertainment News in Hindi Larissa Bonesi Brazilian star Larissa Bonesi Aryan Khan Aryan Khan dating Larissa Bonesi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment