इस एक्ट्रेस ने ना लिए सात फेरे, ना ही भरा मांग में सिंदूर, फिर भी डायरेक्टर के लिए पूरी जिंदगी रही विधवा

हिंदी सिनेमा कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनके अफेयर अक्सर चर्चा में रहते हैं, तो कुछ के ब्रेकअप चर्चा में रहते हैं. वहीं एक ऐसी एक्ट्रेस थी. जिनके प्यार की मिसाल हर जगह दी जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

इस एक्ट्रेस ने ऐसा प्यार किया कि उनके प्यार की लोगों ने खूब मिसाल दी. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कभी किसी से प्यार नहीं किया, लेकिन जब उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी, तो वह पूरा नहीं हुआ और एक्ट्रेस उस दुख से पूरी तरह टूट गई. एक्ट्रेस ने अपनी पूरी जिंदगी विधवा बनकर निकाल दी. इनके प्यार की लोग आज भी मिसाल देते हैं. आइए आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में. 

Advertisment

10 साल की उम्र में किया काम

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नंदा के बारे में. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में 30 सालों तक राज किया है. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें है. एक्ट्रेस हमेशा से ही प्यार से भागती हुई आई है, लेकिन जब उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हुई तो वो उन्हें मिला नहीं. 

इस डायरेक्टर के प्यार में थी पागल

एक्ट्रेस डायरेक्टर मनमोहन देसाई के प्यार में इस कदर पागल थी कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सफेद शादी में विधवा बनकर निकाल दी है. दरअसल, मनमोहन देसाई नंदा से काफी ज्यादा प्यार करते थे, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया. वहीं डायरेक्टर ने जीवन प्रभा से शादी कर ली थी. जिसके बाद उनकी शादी के चर्चे हर तरफ हो गए थे. 

53 साल की उम्र में की सगाई

वहीं हर तरफ ये चर्चा हो गई थी कि मनमोहन देसाई ने जीवन प्रभा से शादी इसलिए की थी क्योंकि वह नंदा की तरह दिखती है. हालांकि बाद में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी नंदा से नजदीकी बढ़ने लगी. जिसके बाद दोनों की सगाई हो गई थी. एक्ट्रेस ने 53 साल की उम्र में सगाई की थी.

इस वजह से बनी विधवा

हालांकि उनकी सगाई के 2 साल बाद ही मनमोहन देसाई की उनके घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. जिसकी वजह से नंदा पूरी तरह से टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो अब पूरी जिंदगी विधवा बनकर रहेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक नंदा जहां भी जाती थी हमेशा सफेद रंग की साड़ी में ही जाती थी. साल 2014 में उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इसे कहते हैं दोगलापन..'

manmohan desai nanda movies Entertainment News in Hindi nanda actress husband manmohan desai nanda Bollywood 50s actresses actress nanda मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment