New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/ovig80CYVwJrTvcErACN.jpg)
PM Modi-दिलजीत दोसांझ
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PM Modi-दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर थे. जिसमें उन्होंने देश के हर कोने में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बना दी है. वहीं अब टूर खत्म करने के बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्होंने इसे 2025 की शानदार शुरुआत बताया है. दिलजीत और पीएम मोदी की मुलाकात की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रही है. लोग वीडियो पर खूब प्यार दे रहे है.
दिलजीत ने यह फोटो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ बातचीत कर रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में पीएम मोदी सिंगर की पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं. दिलजीत ने पीएम के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा, 'साल 2025 की शानदार शुरुआत, पीएम मोदी के साथ यादगार मुलाकात. हमने बेशक संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की.'
A fantastic start to 2025
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 1, 2025
A very memorable meeting with PM @narendramodi Ji.
We talked about a lot of things including music of course! pic.twitter.com/TKThDWnE0P
वीडियो में दिलजीत एक फूलों के गुलदस्ते के साथ एंट्री करते नजर आते हैं. पीएम मोदी को देखते ही वह सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार करते हैं और पीएम मोदी फी 'सत श्री अकाल' कहते हुए सिंगर का स्वागत करते हैं.
वहीं दोनों की वीडियो में पीएम मोदी सिंगर से बातचीत कर रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी कहते हैं कि हिन्दुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को. दिलजीत कहते हैं कि हम पढ़ते थे कि मेरे भारत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला, क्यों कहते थे मेरे भारत महान. इस पर पीएम कहते हैं कि सच में भारत की विशेषता अपने-आप में एक शक्ति है.
इसके आगे दिलजीत कहते हैं कि भारत में सबसे बड़ा जादू जिसको कहते हैं वो योग है. इस पर पीएम कहते हैं, जिसने योग को अनुभव किया है. वो उसकी ताकत जानता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था. हमारे लिए आप प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, पर इसके पीछे कई बार एक मां, बेटे खो जाता है. जिसे हम कई बार भूल जाते हैं. इसके बाद दिलजीत एक गाना भी गाते हैं. वहीं पीएम मोदी थाप देते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, नहीं रूके लोगों के हाथ और फिर...