काफी सारी जगह ऐसी हैं. जहां पर खूब गाली-गलौच दी जाती है. हाल ही में एक एक्टर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि गाली में भी रस होता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अपने स्टारडम का घमंड हो गया था. इस एक्टर ने अपनी एक फिल्म में 450 गालियां दी थी. इसी के साथ ही उन्होंने अपना हाथ राजनीति में भी आजमा रहे हैं. आइए आपको उस एक्टर के बारे में बताते है.
इस फिल्म में दी 450 गालियां
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रवि किशन की. उन्होंने बताया कि वो एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उन्होंने ऑन कैमरा भी खूब गालियां सुनने को मिलीं और ऑफ कैमरा भी खूब गालियां दी जाती थीं. जिसके हिसाब से लगभग 450 गालियां दे डाली थीं. यह फिल्म सनी देओल और साक्षी तंवर की 'मोहल्ला अस्सी' थी.
गाली एक सुंदर रस
एक्टर ने बताया कि बनारस में अवध भाषा का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और उसी में गालियां भी दी जाती हैं जो एक रस है. वहां के लोग मानते हैं कि गाली एक सुंदर रस है. जिसे आमतौर पर लोग बोलचाल की भाषा में काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है. रवि किशन ने कहा इसलिए सेट पर अगर किसी से गाली देकर बात करो तो सामने वाला बुरा नहीं मानता था.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने ना लिए सात फेरे, ना ही भरा मांग में सिंदूर, फिर भी डायरेक्टर के लिए पूरी जिंदगी रही विधवा
स्टारडम में घमंड
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो बिग बॉस 1 में भी थे. उस टाइम उन्हें स्टारडम का घमंड हो गया था. एक्टर ने बताया कि ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ डायलॉग बिग बॉस के अंदर लड़ाई-झगड़े के दौरान ही अचानक उनके मुंह से निकल गया था. लेकिन आज इतने सालों के बाद भी लोग इसी डायलॉग से उन्हें याद करते हैं तो ये उनकी खुशकिस्मती है. एक्टर ने अपने स्टारडम के घमंड की बात स्वीकार की थी इसलिए वो बात किसी कंटेस्टेंट के सामने बोल दी थी.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बड़ी बहू बनेगी ये एक्ट्रेस? इस फिल्म में आ चुकी हैं नजर
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इसे कहते हैं दोगलापन..'