NMACC: नीता अंबानी के आर्ट्स कैफे में सितारों का जमावड़ा, शाहरुख से लेकर कैटरीना तक देखिए किसने क्या पहना

Bollywood Attend NMACC Arts Cafe: NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स बन-ठनकर पहुंचे. चलिए देखते हैं किसने क्या पहना था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nmcc

Bollywood Attend NMACC Arts Cafe:

Bollywood Attend NMACC Arts Cafe: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर जब भी कोई इवेंट होता है तो देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगता है. वहीं बॉलीवुड शामिल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. हाल ही में नीता अंबानी (Nita Ambani) के NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स बन-ठनकर पहुंचे. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ से लेकर शाहिद कपूर तक कई सितारे अकेले या फिर अपने परिवार के साथ इवेंट में शामिल हुए. चलिए देखते हैं किसने क्या पहना था.

Advertisment

अंबानी परिवार (Ambani Family)

सबसे पहले इवेंट में अंबानी परिवार एक साथ नजर आया. नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी ने कैमरे के सामने एक साथ पोज दिए. नीता अंबानी बेहद सिंपल टॉप और ब्लैक पेंट्स में दिखीं, तो उनकी दोनों बहूओं ने गाउन पहना था. वहीं ईशा ने अपनी साइनिंग ड्रेस से चार चांद लगा दिया. वहीं इस कैफे की बात करें तो ये 29 दिसबंर से लोगों के लिए खुल जाएगा. 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट्स कैफे (NMACC Arts Cafe) में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी (Gauri Khan) के साथ पहुंचे. इस दौरान ये कपल ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आया. वहीं किंग खान की लाडली सुहाना (Suhana Khan) भी  कैफे की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची थी. सुहाना ने ब्लैक  कलर की स्कर्ट और सेम जैकेट पहनी थी और अंदर से टॉप पहना था. 

ये भी पढ़ें- 'सलमान अभी उस लेवल पर नहीं..,'अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया बड़ा बयान, शाहरुख के बारे में कही ये बड़ी बात

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

शाहिद कपूर भी कैफे की ओपनिंग सेरेमनी में पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ पहुंचे थे. जहां शाहिद ने ब्लैक शर्ट और पेंट पहनी थी, वहीं मीरा गोल्डन ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आई. वहीं, एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी इवेंट में डेसिंग लुक में नजर आए. 

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना भी इस दौरान नजर आई. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की सिंपल ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस का लुक बेहद सिंपल था और उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा था. एक्ट्रेस अकेले पहुंची थी, उनके साथ पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर नहीं आए. 

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

हमेशा ही तरह अपने साइनिंग अवतार में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बेहद स्टनिंग लगी. उनकी गोल्डन ड्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, एक्ट्रेस की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बेहद ही सिंपल ब्लू कलर के आउटफिट में दिखीं. दोनों बहने अलग-अलग नजर आईं.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी अपने पति के साथ पहुंची थी. एक्ट्रेस ने फ्रील गाउन पहना था जो नीचे से टाइट और ऊपर से ऑफ शॉल्डर लुक में था. इनके अलावा करण जौहर, अनन्या पांडे, विद्या बालन भी अपने पति संग कैफे की ओपनिंग सेरेमनी में नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- जितेंद्र की सुहागरात पर हुआ था जमकर बवाल, विधवा बहन को देख पत्नी ने किया खूब हंगामा

Isha Ambani Katrina Kaif NMACC Arts Cafe nita mukesh ambani cultural centre Khushi Kapoor cultural centre nmacc हिंदी में मनोरंजन की खबरें shahrukh khan मनोरंजन न्यूज़ Shahid Kapoor nita mukesh ambani nmacc Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबर Ananya Panday मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News gauri khan Radhika Merchant Arjun Kapoor Bollywood News
      
Advertisment