Shah Rukh Khan Vote: किंग लुक में वोट डालने पहुंचे शाहरुख खान...पत्नी गौरी और सुहाना भी थीं साथ, ड्रोन से हो रही निगरानी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपना मतदान किया है. सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान भी परिवार के साथ वोट डाले पहुंचे हैं. इससे पहले अक्षय, कुमार, कार्तिक आर्यन, करीना कपूर, सैफ अली खान ने अपना मतदान किया था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपना मतदान किया है. सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान भी परिवार के साथ वोट डाले पहुंचे हैं. इससे पहले अक्षय, कुमार, कार्तिक आर्यन, करीना कपूर, सैफ अली खान ने अपना मतदान किया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
shah rukh khan voting

Shah Rukh Khan Vote: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम जनता के अलावा बॉलीवुड स्टार्स ने भी वोट डाले हैं. सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच गए हैं. किंग खान पूरे परिवार के साथ वोट डालने आए थे. फैंस को शाहरुख खान के पोलिंग बूथ आने का काफी इंतजार था. किंग खान एकदम डैशिंग लुक में पोलिंग बूथ आए उनके साथ पत्नी गौरी खान और सुहाना खान भी स्पॉट हुई हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Salman Khan Vote: पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान ने डाला वोट, ऐसे आया भाईजान का काफिला

वोट डालने के लिए शाहरुख खान ने व्हाइट शर्ट और ग्रे-कलर की कार्गो पैंट पहनी थी. उन्होंने ओपन शर्ट के साथ एक नेकपीस भी पेयर किया था. एक्टर ने इस बार अपने हेयरस्टाइल को कैप लगाकर कवर किया और ब्लैक सनग्लासेस लगाए काफी डैशिंग दिख रहे थे. साथ में गौरी खान भी फॉर्मल लुक में नजर आईं. सुहाना खान ने इस बार भी ग्रीन कलर का सूट और माथे पर बिंदी लगाई थी. पूरी किंग खान फैमिली के जलवे देखने लायक हैं. बड़े बेटे आर्यन खान ने ब्लैक कैजुअल टी-शर्ट लुक कैरी किया था. 

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की घड़ी पहनकर वोट डालने गए रणबीर कपूर, नये कूल लुक में बोले- 'जय महाराष्ट्र'

शाहरुख खान भी सलमान की तरह कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने आए हैं. उन्हें भारी-भरकम सिक्योरिटी और पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथ जाते देख सकते हैं. एक्टर ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला. इस दौरान सुपरस्टार की ड्रोन से निगरानी हो रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख-सलमान की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष ड्रोन से निगरानी करवाई है. 

शाहरुख खान से पहले बॉलीवुड से आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, सैफ-करीना और कई दिग्गज स्टार्स अपना मतदान कर चुके हैं. 

maharashtra election Shah Rukh Khan Suhana Khan शाहरुख खान actor shah rukh khan actress suhana khan Maharashtra assembly elections 2024
      
Advertisment