2 करोड़ की घड़ी पहनकर वोट डालने गए रणबीर कपूर, नये कूल लुक में बोले- 'जय महाराष्ट्र'

रणवीर कपूर ने मुंबई में आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना मतदान किया है. एक्टर पोलिंग बूथ पर काफी कूल लुक में नजर आए. यहां मिस्टर कपूर ने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाईं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ranbir Kapoor vote

2 करोड़ की घड़ी पहनकर वोट डालने गए रणबीर कपूर, नये कूल लुक में बोले- 'जय महाराष्ट्र'

Ranbir Kapoor Vote: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अपना मतदान किया है. एक्टर वोट डालने के लिए बाहर आए थे. पोलिंग बूथ पर रणबीर ने आम जनता से अपने जन्मसिद्ध अधिकार को इस्तेमाल करने की अपील की. एक्टर काफी कूल लुक में वोट डालने पहुंचे थे. रणबीर ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने ग्रीन बैगिंग जींस के साथ पेयर किया था. एक्टर कलरफूल सनग्लासेस लगाए नजर आए. पोलिंग बूथ पर वोट डालने से पहले रणबीर ने पैपराजी को खूब पोज दिए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Salman Khan Vote: पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान ने डाला वोट, ऐसे आया भाईजान का काफिला

रणबीर ने वोट डालकर कहा- जय महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को को मतदान हो रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने-अपने क्षेत्र में वोट डाला. स्टार्स जब वोट डालने निकले तो फैंस की भीड़ लग गई. साथ ही बॉलीवुड स्टार्स की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने कड़ी सुरक्षा तैनात की थी. रणबीर कपूर भी अपना वोट डालने आए और अपने हैंडसम लुक को से सबका दिल खुश कर दिया. वोट डालने के बाद रणबीर ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई और “जय महाराष्ट्र” कहकर सबसे वोट डालने की अपील की. 

2 करोड़ की घड़ी पहनकर वोट डालने गए रणबीर
एक पपराज़ी वीडियो में, रणबीर कपूर मतदान केंद्र पर पहुंचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने वोट डालने भले ही साधारण कपड़े पहने थे लेकिन उनके हाथ में घड़ी ने सारी लाइम-लाइट लूट ली. एक्टर 2 करोड़ की रोलेक्स वॉच पहने स्पॉट हुए. रणबीर ने जब अपनी इंक लगी हुई उंगली फ्लॉन्ट की तो फैंस ने उनकी लग्जरी घड़ी को स्पॉट किया. रोलेक्स ब्रांड की इस गोल्डन घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. वेबसाइट पर इस घड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ 38 लाख से भी ज्यादा है.  

ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 : सैफ-करीना से लेकर अनन्या तक....इन बॉलीवुड सेलेब्स ने डाला वोट

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के कूल लुक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कलरफुल सनग्लासेस लगाकर इसे और अतरंगी बना दिया था. वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से निकलते हुए रणबीर ने कुछ फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. उन्होंने अपनी कार में बैठने से पहले "जय महाराष्ट्र" कहा और सबसे वोट डालने की अपील की. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

maharashtra assembly elections Maharashtra Elections 2024 News Maharashtra assembly elections 2024 actor ranbir kapoor Maharashtra Elections रणबीर कपूर Ranbir Kapoor
      
Advertisment