Salman Khan Vote: पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान ने डाला वोट, ऐसे आया भाईजान का काफिला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. सुबह से ही अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, करीना कपूर, सैफ अली खान, श्रद्धा कपूर समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने अपना मतदान किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
salman khan vote

Salman Khan Vote: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. बहुत से बॉलीवुड स्टार्स वोट डालने पहुंचे हैं. हालांकि, फैंस को सबसे ज्यादा सलमान खान का इंतजार था, तो भाईजान ने भी अपना मतदान कर दिया है. मतदान केंद्र पर सलमान खान हाई सिक्योरिटी और पूरी पुलिस सुरक्षा के बीच वोट डालने आए थे. उनकी वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. बता दें कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बाद पहली बार सलमान मुंबई में सार्वजनिक तौर पर बाहर निकले हैं.

Advertisment

बिश्नोई गैंग की धकमियों की वजह से सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ पहुंचे थे. सुपरस्टार ग्रे कलर की टीशर्ट और डेनिम जींस पहने कैजुअल लुक में नजर आए. हालांकि, सिर पर ब्लैक कैप लगाकार सल्लू भाई ने इसे स्टाइलिश टच दिया. वह फुल स्वैग के साथ मतदान केंद्र की तरफ बढ़ गए थे. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 : सैफ-करीना से लेकर अनन्या तक....इन बॉलीवुड सेलेब्स ने डाला वोट

इंटरनेट पर पैपराजी ने कई वीडियो साझा किए हैं जिनमें सलमान खान वोट डालने आ रहे हैं. एक्टर को वोट डालने के लिए कड़ी सुरक्षा दी गई थी. मुंबई पुलिस की भारी-भरकम सिक्योरिटी के बीच सलमना ने अपना मतदान किया. साथ ही पोलिंग बूथ पर मौजूद फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक की थीं. 

सलमान खान को काफी महीनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर को बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस समय सलमना के बाद Y+ सुरक्षा है. वह हैदराबाद में अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. 

सलमान के अलावा अब फैंस को शाहरुख खान के वोट डालने के लिए आने का इंतजार हैं. किंग खान अक्सर पूरी फैमिली के साथ वोट डालने आते हैं. बॉलीवुड स्टार्स में सैफ अली खान, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, श्रद्धा कपूर, संजय कपूर और जुनैद खान, अरबाज खान, माधुरी दीक्षित और टीवी स्टार्स भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: सलमान-शाहरुख के पोलिंग बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

maharashtra election Maharashtra Election 2024 Live Maharashtra Election 2024 maharashtra Gangster Lawrence Bishnoi Salman Khan
      
Advertisment