शबाना आजमी के बर्थडे पर रेखा संग डांस फ्लोर पर उतरीं माधुरी-उर्मिला, साथ में विद्या बालन ने भी लगाए ठुमके

Shabana Azmi Birthday Bash:शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की सबसे बड़ी अदाकाराओं ने एक साथ डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाए. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Shabana Azmi Birthday Bash:शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की सबसे बड़ी अदाकाराओं ने एक साथ डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाए. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Madhuri-Rekha-Urmila-Vidya-Shabana

Madhuri-Rekha-Urmila-Vidya-Shabana Photograph: (Instagram @sanjaykapoor2500)

Shabana Azmi Birthday Bash: शबाना आजमी ने 18 सितंबर की शाम अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में तो बॉलीवुड की सबसे बड़ी अदाकाराओं ने एक साथ डांस फ्लोर पर अपने मूव्स दिखाए. इनमें से जिसने पूरी महफिल लूट ली, वो हैं एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha). दिग्गज एक्ट्रेस ने शबाना के बर्थडे पर अपने डांस मूव्स से रंग जमाया. 

डांस फ्लोर पर छाई बॉलीवुड डीवाज

Advertisment

शबाना आजमी के बर्थडे पर  बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा एक साथ डांस फ्लोर पर  थिरकती हुई नजर आईं. वहीं, रेखा (Rekha) इस दौरान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गईं. एक्ट्रेस ने जमकर अपने मूव्स दिखाए  और इसमें उनका साथ  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और विद्या बालन (Vidya Balan)भी दिया. वहीं, डांस करते हुए रेखा ने शबाना आजमी को भी फ्लोर पर बुला लिया, फिर सभी हसिनाएं एक साथ  परिणीता के गाने "कैसी पहेली जिंदगानी" पर डांस करते दिखें. इस वीडियो को संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

शबाना ने पति संग किया रोमांटिक डांस

वहीं,  शबाना आजमी के बर्थडे पार्टी से एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) संग रोमांटिक डांस करती दिखीं. उन्हें डांस करते देख वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाई और अपने कैमरे में वीडियो कैप्चर कर लिया. दोनों प्रिटी लिटिल बेबी गाने पर डांस करते दिखें. बता दें  इस पार्टी में शबाना का परिवार जावेद अख्तर, जोया, फरहान अख्तर, एक्ट्रेस के भाई बाबा और तन्वी आजमी के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. जिनमें ऋचा चड्ढा, तनिष्ठा चटर्जी, अनिल कपूर, करण जौहर, फराह खान का नाम भी शामिल है.

भी पढ़ें- 67 की उम्र में चौथी बार शादी करने का सपना देख रहा ये सिंगर, तीन विदेशी पत्नियों से हो चुका है तलाक

ये भी पढ़ें-  शादी के बाद भी खुद को 'आधा कुंवारा' समझता है आलिया संग काम कर चुका ये एक्टर, अब पत्नी से ले रहा तलाक?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Madhuri Dixit vidya balan Actress Urmila Matondar Rekha Shabana Azmi Birthday Actress Shabana Azmi
Advertisment