मौत से 3 घंटे पहले सतीश शाह ने रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस बोलीं- 'कोई घटिया हरकत कर रहा'

Ratna Pathak Reaction on Satish Shah Death:सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था. वहीं, अब एक्ट्रेस रतना पाठक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Ratna Pathak Reaction on Satish Shah Death:सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था. वहीं, अब एक्ट्रेस रतना पाठक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ratna Pathak-Satish Shah

Ratna Pathak-Satish Shah Photograph: (Social Media)

Ratna Pathak Reaction on Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था.  74 साल की उम्र में किडनी फेलियर के चलते सतीश इस दुनिया को छोड़कर चले गए. वहीं, अब  ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai) में एक्टर की को-स्टार रही  रत्ना पाठक शाह ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. रतना ने बताया कि एक्टर ने अपनी मौत से 3 घंटे पहले ही उन्हें मैसेज किया था. चलिए जानते हैं, सतीश ने एक्ट्रेस से क्या कहा था.

Advertisment

सतीश शाह ने किया था मैसेज

सतीश शाह (Satish Shah) के निधन के बाद पहली बार रत्ना पाठन (Ratna Pathak) ने इस पर बात की है. इंडियन एक्स्प्रेस में छपे आर्टिकल के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया- '25 अक्टूबर को सतीश का दोपहर 12:57 बजे मैसेज आया. जिसमें लिखा था- 'मुझे अक्सर मेरी उम्र की वजह से लोग अडल्ट समझ लेते हैं.' इस पर एक्ट्रेस रत्ना ने दोपहर के 2:14 पर रिप्लाए दिया और लिखा- 'ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.' इस चर्चा के दो घंटे के अंदर  यानि 3:49 बेज एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया का मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि सतीश भाई नहीं रहे. ये पढ़कर एक्ट्रेस को लगा कि  कोई बहुत ही घटिया हरकत कर रहा है. 

एक्टर के निधन से हुई शॉक

आर्टिकल में आगे बताया गया है कि रत्ना पाठक ने कहा कि सतीश शाह की मौत खबर सुनकर उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ था. उन्होंने कहा- 'एक शख्स जिसने जिंदगी को और अच्छे से जीने, उस पर हंसने और हर वार सहने और मुस्कुराते रहने का इरादा रखने वाला चला गया.' वहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके सभी दोस्तों को ये पता चला तो सभी शॉक्ड थे. सभी कंफ्यूज थे और एक-दूसरे को मैसेज कर रहे थे और किसी को पता नहीं था कि कैसे रिएक्ट करना है.' बता दें, सतीश शाह के निधन से रत्ना पाठक ही नहीं, पूरे   ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की टीम गम में थी. वहीं,  रुपाली गांगुली, सुमीत राघवन जैसे स्टार्स ने तो सतीश की चीता के आगे शो का गाना भी गाया था.

ये भी पढ़ें- मौत के बाद सतीश शाह को 'पद्मश्री' दिलाने की अपील, FWICE ने पीएम मोदी को लिखा खत

ये भी पढे़ं- सतीश शाह की जलती रही चिता, सामने गाना गाते रही 'साराभाई VS साराभाई' की टीम, जानें वजह

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Satish Shah Death Ratna pathak Satish Shah
Advertisment