/newsnation/media/media_files/2025/10/29/satish-shah-2025-10-29-11-29-49.jpg)
Satish Shah Photograph: (Social Media)
Satish Shah Padma Shri: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन (Satish Shah Death) हो गया था. 74 साल की उम्र में किडनी फेलियर के चलते एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके चले जाने से पूरा मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई, खासकर 'सारा भाई वर्सेज सारा भाई' के को-स्टार्स के तो आंसू ही नहीं रूक रहे थे. इस बीच अब सतीश शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर के सिनेमा में योगदान के लिए फिल्म फेडरेशन ने उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की अपली की है.
पीएम मोदी से की गई अपील
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से दिवंगत एक्टर सतीश शाह को लेकर खास अपील की है. फेडरेशन की ओर पीएम मोदी को खत लिखा गया है, जिसमें सतीश शाह के लिए मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान देने की मांग की गई है. खत में लिखा गया है कि सतीश शाह भारत के सबसे प्रिय और सम्मानित एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने का विचार करना चाहिए. इतना ही नहीं, फेडरेशन ने एक्टर को एक प्रतिभाशाली कलाकार भी बताया, इसके अलावा खत में उनके कामों का जिक्र भी किया है.
सतीश शाह का करियर
सतीश शाह के करियर की बात करे तो उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पढ़ाई की. फिर साल 1970 में फिल्म 'भगवान परशुराम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' से मिली. इसके बाद उन्होंने 'अजीब दास्तान', 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है', 'उमराव जान', 'अनोखा रास्ता', 'मालामाल' जैसी फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने शो 'ये जो जिंदगी है' से टेलीविजन डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'घर जमाई', 'सर्वोत्तम 10', 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज किए.'साराभाई वर्सेज साराभाई' से एक्टर को खूब फेम मिला. सतीश शाह आखिरी बार साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आए थे.
ये भी पढे़ं- सतीश शाह की जलती रही चिता, सामने गाना गाते रही 'साराभाई VS साराभाई' की टीम, जानें वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us