सतीश शाह की जलती रही चिता, सामने गाना गाते रही 'साराभाई VS साराभाई' की टीम, जानें वजह

Satish Shah Funeral Video: सतीश शाह के अंतिम संस्कार पर साराभाई वर्सेस साराभाई की पूरी टीम पहुंची थी. इस दौरान वो लोग एक्टर की चिता के आगे गाना गाने लगे.

Satish Shah Funeral Video: सतीश शाह के अंतिम संस्कार पर साराभाई वर्सेस साराभाई की पूरी टीम पहुंची थी. इस दौरान वो लोग एक्टर की चिता के आगे गाना गाने लगे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Satish Shah Funeral

Satish Shah Funeral Photograph: (Viral Bhayani Instagram)

Satish Shah Funeral Video: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था.  74 साल की उम्र में किडनी फेलियर के चलते सतीश इस दुनिया को छोड़कर चले गए. वहीं, 26 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारें उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई की पूरी टीम बेहद इमोशनल नजर आई, इसके अलावा वो एक्टर की चिता के आगे गाना गाने लगी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

जलती चिता के सामने गाया गाना

साराभाई वर्सेस साराभाई के कलाकार सतीश शाह के बेहद करीब थे. एक्टर के चले जाने से सभी लोग बेहद इमोशनल नजर आए और सभी की आंखों से आंसू छलकने लगे. इस बीच सतीश शाह के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेडी मजीठिया, राजेश कुमार, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली और देवेन भोजानी समेत साराभाई वर्सेस साराभाई के बाकी कलाकार सतीश की चिता के सामने हाथ जोड़कर खड़े है और शो का थीम गाना गा रहे हैं. इस दौरान  रूपाली गांगूली  फूट-फूट कर रोती भी दिख रहे हैं. 

क्या है गाने गाने की वजह? 

वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों इन लोगों ने सतीश शाह की चिता के सामने गाना गाया. ऐसे में शो साराभाई वर्सेस साराभाई निर्देशक और एक्टर देवेन भोजानी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा- 'यह पागलपन, उदासी, अजीब कुछ भी लग सकता है, लेकिन हम साथ में हमेशा यही गाते हैं और आज भी. ऐसा लगा जैसे इंदु ने खुद जिद करके हमारे साथ शामिल हो गया हो.' वहीं, इस वीडियो को लेकर राजेश कुमार ने लिखा- 'अंतिम अलविदा, साराभाई गाने के बिना पूरा नहीं हो सकता था. लॉन्ग लिव इंदु. काका क्या आपने सुना, मैंने भी गाने की कोशिश कीऔर टीम से भी भावनात्मक प्यार महसूस किया.'

ये भी पढ़ें- अचानक खाना खाते हुए बेहोश हो गए सतीश शाह, एक्टर के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी हालत?

ये भी पढे़ं- सतीश शाह को अंतिम विदाई देने जैकी श्रॉफ समेत पहुंचे ये सितारें, आंखों से आंसू पोंछती दिखीं रुपाली गागुंली

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rupali Ganguly latest news in Hindi Sarabhai Vs Sarabhai मनोरंजन न्यूज़ Satish Shah Satish Shah Death Satish Shah Funeral
Advertisment