/newsnation/media/media_files/2025/10/26/satish-shah-last-rites-2025-10-26-11-45-56.jpg)
Satish Shah Last Rites Photograph: (@ViralBhayani)
Satish Shah Funeral: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया. एक्टर के चले जाने से उनका परिवार और पूरा मनोरंजन जगत सदमे में हैं. वहीं, 26 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे सतीश शाह को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे.
साराभाई वर्सेस साराभाई की टीम पहुंची
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में साराभाई वर्सेस साराभाई के एक्टर्स शामिल हुए. इस दौरान रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में बैठी दिख रही है, उनका चेहरा पूरा उतरा हुआ है और वो हाथों से आंसू पोंछती नजर आ रही हैं. वहीं, रुपाली के अलावा राजेश कुमार (Rajesh Kumar), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah), सुमित राघवन (Sumeet Raghvan), देवेन भोजानी (Deven Bhojani) और जमनादास मजीठिया (Jamnadas Majethia) भी अंतिम दर्शन में शामिल हुए.
जैकी श्रॉफ ने भी दी अंतिम विदाई
सतीश शाह के अंतिम दर्शन के लिए दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) उनके घर पर पहुंचे. एक्टर का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो अपनी गाड़ी में सतीश शाह के घर के अंदर जाते दिखें. वीडियो में जैकी का चेहरा साफ नजर तो नहीं आ रहा है, लेकिन वो उदास दिख रहे हैं. इसके अलावा तारक मेहता फेम दिलीप जोशी, अली असगर जैसे तमाम सितारें सतीश शाह के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
ये भी पढे़ं- Satish Shah के जाने से सितारों की आंखें हुईं नम, जॉनी लीवर-राजेश ने दी श्रद्धांजलि, अनुपम खेर के छलके आंसू
ये भी पढ़ें- Satish Shah Death: रियल लाइफ में भी बेहद जिंदादिल इंसान थे सतीश शाह, लेकिन कभी नहीं मिला संतान का सुख
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us