/newsnation/media/media_files/2025/10/26/satish-shah-3-2025-10-26-15-37-40.jpg)
satish shah Photograph: (social media)
Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था. 74 साल की उम्र में किडनी फेलियर के चलते सतीश इस दुनिया को छोड़कर चले गए. . एक्टर के चले जाने से उनका परिवार और पूरा मनोरंजन जगत सदमे में हैं. वहीं, 26 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, अब सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि एक्टर के साथ आखिरी मोमेंट पर क्या हुआ था और उनकी हालत कैसी थी.
आखिरी मोमेंट पर क्या हुआ था?
सतीश शाह के निधन के बाद अब उनके मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि एक्टर के साथ आखिरी समय पर क्या हुआ था. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रमेश ने बताया- 'दोपहर के 2 से 2.45 के समय सतीश लंच कर रहे थे जब अचान.क एक निवाला खाए, फिर गिर गए. कुछ आधा घंटा लगा एम्बुलेंस आने में, हॉस्पिटल जाने पर डिक्लेयर किया डॉक्टर ने की उनकी मृत्यु हो चुकी है.' उस समय सतीश के साथ उनके पड़ोशी भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा- 'जैसे ही रमेश ने मुझे बुलाया, मैं वहां गया. सतीश काका के लिए मदद चालू किया. हम कोशिश करते रहे उनको सही करने के लिए. वे दिल के बहुत अच्छे इंसान थे.'
एक्टर ने करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट
मैनेजर रमेश कडातला ने यह भी बताया कि सतीश शाह ने कुछ महीनों पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. रमेश ने कहा- 'किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सब कुछ सामान्य था.थोड़ा यूरीन इंफेक्शन था, लेकिन एंटीबायोटिक्स शुरू कर दी गई थीं.लेकिन अचान तबीयत खराब हुई और वो नहीं रहे.' बता दें, सतीश ने 1970 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनको असली पहचान फिल्म 'जाने भी दो यारों' से मिली. इसके बाद उन्होंने 'अजीब दास्तान', 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है', 'उमराव जान', 'अनोखा रास्ता', 'मालामाल' जैसी फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने टीवी में भी काम किया. 'साराभाई वर्सेज साराभाई' उनके टॉप शोज में से एक है.
ये भी पढे़ं- सतीश शाह को अंतिम विदाई देने जैकी श्रॉफ समेत पहुंचे ये सितारें, आंखों से आंसू पोंछती दिखीं रुपाली गागुंली
ये भी पढ़ें- Satish Shah Death: रियल लाइफ में भी बेहद जिंदादिल इंसान थे सतीश शाह, लेकिन कभी नहीं मिला संतान का सुख
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us