/newsnation/media/media_files/2024/12/29/LVoiqRhJP5NLaUtwTCar.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी का नाम ही काफी है. सपना के डांस के लिए लोगों की लाइन लग जाती है. बस लोगों को पता चलना चाहिए कि सपना का स्टेज डांस शो है. लोग उसके डांस के लिए तो पागल है. सपना ने ना सिर्फ हरियाणा में बल्कि विदेशों में भी अपना नाम कमाया हुआ है. सपना के चर्चे हर जगह है. सपना अब दो बच्चों की मां बन चुकी है. लेकिन लोगों में उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. आज भी लोग उनके लिए उतने ही पागल है.
लोग चढ़े टैंट पर
सपना चौधरी के आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. सपना की फैन फॉलोइंग का अंदाजा तो वहां की भीड़ से लगा सकते हैं. सपना के आते ही लोगों में बिजली दौड़ पड़ती है. वहीं सपना का डांस देखने के लिए तो लोग अपना काम छोड़कर टैंट पर भी चढ़ जाते है. सपना लाखों दिलों की धड़कन है.
टेबल पर बैठकर किया डांस
सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों के दिलों की धड़कने तेज कर रखी है. उनके आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वहीं हाल ही में उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो टेबल पर बैठकर ग्लैमरस अंदाज में डांस करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए ऐसे ठुमके, देखकर लोगों की हुई धड़कने तेज
फैंस को नहीं आया पसंद
सपना चौधरी का ये अंदाज आज तक किसी ने नहीं देखा होगा. सपना जहां डांस कर रही है. वो कोई स्टेज शो नहीं है. सपना जहां डांस कर रही है. वहां काफी लोग शराब पी रहे है. सपना का ये लुक फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया. जिसके लिए उन्होंने खूब कमेंट किए है. सपना ने इस बार हरियाणवी गाने नहीं बल्कि कोई जाए तो ले आए गाने पर किया है.
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: गिले-शिकवे दूर करके अरमान अभिरा होंगे एक, शुरू होगी लव स्टोरी
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि को छोड़ सिंगापुर जाएगा रजत, टूटेगा सई का दिल