'गुम है किसी के प्यार में' सवि को छोड़ सिंगापुर जाएगा रजत, टूटेगा सई का दिल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत पूरे परिवार को छोड़कर सिंगापुर चला जाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी और इसमें लगातार आ रहे ट्विस्ट लोगों के बीच चर्चा में है. शो में इन दिनों सवि और रजत के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. बीते दिनों शो में आपने देखा था कि रजत शराब के नशे में सवि के साथ बदतमीजी करता है और उसके साथ जबरदस्ती करने कि कोशिश करता है. जिसके बाद वो उसको तलाक देने की सोचता है. 

Advertisment

रजत से सवाल करेगी सवि


'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि से दूर होने के लिए रजत सिंगापुर शिफ्ट हो जाएगा. जिसके बाद वो तलाक के पेपर को भी अपने साथ ऑफिस ले जाता है. सवी उससे पूछती है कि सिंगापुर जाने के पीछे का कारण कुछ और तो नहीं. रजत को लगता है कि सवी ऐसा क्यों पूछ रही है और क्या उसे अमन ने सब बता दिया. रजत उससे कहता है कि वह सिर्फ काम की वजह से जा रहा है और शायद उसे थोड़ा ज्यादा लंबा रहना पड़े.

सई का दिल तोड़ेगा रजत

जिसके बाद सब लोग काफी ज्यादा हर्ट हो जाते है. वहीं वह सबको बताएगा कि वो सिंगापुर शिफ्ट हो रहा है. सई सोचती है कि रजत फैमिली के साथ जा रहा है, लेकिन रजत बिजनेस के लिए जा रहा होता है. जिसके बाद सई काफी ज्यादा खुश हो जाती है, लेकिन रजत उसे समझाता है कि बेटा मैं अकेले ही जा रहा हूं. वहीं यह सब सुनकर सई काफी ज्यादा परेशान हो जाती है. वो बताता है कि मैं 1 साल के लिए जा रहा हूं और बीच-बीच में आपसे मिलने के लिए आता रहूंगा. जिसके बाद सई उससे काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है और वो बोलती है कि अगर आप गए तो मैं आपसे कभी बात नहीं करूंगी. जिसके बाद सारे घरवाले उसे सुना देते हैं. 

सवि से नहीं लड़ेगा रजत

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वहीं रजत बोलता है कि सवि उसे समझा देगी तो वो मान जाएगी, लेकिन सवि बोलती है कि मैं उसे नहीं समझा सकती हूं और ना ही मैंने ठेका ले रखा है. वो कहती है कि प्रॉब्लम आप क्रिएट करें और सॉल्व मैं करूं ऐसा नहीं होगा. सवि सई को मनाती है और ये सब देखकर रजत काफी खुश हो जाता है कि सवि ने सई को मना लिया. जिसके बाद रजत बोलता है कि मैं अब आपकी मम्मा से कभी नहीं लडूंगा वो मेरे बिना खुश रहेगी. 

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सेली बनेगी मां, घर में आएंगी चार खुशियां

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast ghum hai kisi ke pyaar mein latest entertainment news Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates
      
Advertisment