YRKKH Spoiler: गिले-शिकवे दूर करके अरमान अभिरा होंगे एक, शुरू होगी लव स्टोरी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान अपने आप से बात करते है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.

अभिरा कहती है कि हम दोनों मिलकर एफर्ट्स करेंगे तभी हम एक हो पाएंगे.

इसके बाद वो कहती है कि हमारे राश्ते के बीच काफी सारे रोड़ ब्लॉक है. हमें उन्हें पार करके जाना होगा.

वहीं अरमान बोलता है कि अभिरा तुम्हारे लिए मैं हर रोड़ ब्लॉक करके तुम्हारे पास आउंगा.

वहीं कॉन्सर्ट में अरमान एक दिल लेके जाता है. जिसपर लिखा होता है कि अरमान का दिल अभिरा के लिए.

वहीं अरमान और अभिरा फिर एक-दूसरे के सामने आ जाते है.

अब देखना मजेदार होगा कि क्या अभिरा और अरमान एक हो पाते हैं या फिर एक नई मुसीबत उनका इंतजार कर रही है.