दो बच्चों की मां सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, देखने के लिए टेंट पर चढ़ें पब्लिक

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को पागल बना रखा है. बेसक अब वो इंडस्ट्री में नहीं दिखती, लेकिन फिर भी लोग आज भी उनके डांस के दिवाने है. सपना चौधरी ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन लोगों की दिवानगी आज भी उतनी ही है.

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को पागल बना रखा है. बेसक अब वो इंडस्ट्री में नहीं दिखती, लेकिन फिर भी लोग आज भी उनके डांस के दिवाने है. सपना चौधरी ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन लोगों की दिवानगी आज भी उतनी ही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

सपना चौधरी ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और वो इस तरह से दूसरी बार मां बन गई हैं. सपना चौधरी के गानों से लेकर उनका डांस तक पहले से ही खूब वायरल होते हैं और अब तो उनके फैंस उन्हें देखने के लिए और भी ज्यादा बेताब है. सपना चौधरी की कुछ परफॉर्मेंस ऐसी होती है, जिसे देखने के बाद लगता है कि ये अपने हुनर में कितनी माह‍िर हैं. जितनी खूबसूरत, उतनी ही बेहतरीन डांसर. सपना के सबसे बेहतरीन डांस वीडियोज में से एक ये भी है, जिसे आप देखना शुरू करेंगे तो एक बार में दिल नहीं भरेगा.

Advertisment

सपना के लिए दिखी दिवानगी

सपना के अलावा भी आज हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर्स है. जिन्होंने अपने डांस से लोगों को पागल बना रखा है. लेकिन सपना चौधरी की दिवानगी आज भी उतनी ही है. जितनी पहले थी. बेसक आज वो इंडस्ट्री में नहीं दिखती, लेकिन फिर भी लोग आज भी उनके डांस के दिवाने है. सपना की एक लुक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है. हाल ही में उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सपना की दिवानगी साफ नजर आ रही है. 

टेंट पर चढ़ें लोग

दरअसल, इस वीडियो में सपना डांस कर रही है और भीड़ काफी ज्यादा है. जिसके बाद वहां कुछ लोगों के पास डांस देखने के लिए जगह नहीं थी और सपना की दिवानगी तो लोगों के सिर पर चढ़कर नाचती है. वहीं इस वीडियो में भी ऐसा ही हुआ. सपना का डांस देखने के लिए लोग टेंट पर चढ़ने लगे और उनके डांस के मजे लेने लगे. 

वीडियो पर आए इतने व्यूज 

इस वीडियो में सपना ने व्हाइट और पिंक सूट पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. दरअसल, यह वीडियो टशन हरियाणवी चैनल ने डाला हुआ है. वहीं यह वीडियो 5 साल पुराना है. गाने की बात करें तो गाना तीखे बोल पर सपना ने लोगों को पागल कर दिया. वीडियो के व्यूज की बात करें तो वीडियो पर 65,002 अब तक इतने व्यूज आ चुके है. 

ये भी पढ़ें- काले सूट में इस डांसर ने रागिनी सिंगर के साथ स्टेज पर लेटकर की ये हरकत, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाएगी यह स्टार, ईमेल के जरिए शुरू की भर्ती

Viral Video Viral Entertainment news Hindi Haryanvi Dance Video haryanvi dancer sapna chaudhary Haryanvi Dancer haryanvi First Superhit Haryanvi Song Haryanvi song viral dance video मनोरंजन न्यूज़ Tikhe Bol song Latest Haryanvi song
      
Advertisment