काले सूट में इस डांसर ने रागिनी सिंगर के साथ स्टेज पर लेटकर की ये हरकत, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

हरियाणवीं डांसर अपने डांस की वजह से काफी पॉपुलर है. इनके डांस की चर्चा देश में ही नहीं विदेशो में भी होती है. यूं तो हरियाणा की कई डांसर सोशल मीडिया पर अपने डांस के लिए छाई रहती है.

हरियाणवीं डांसर अपने डांस की वजह से काफी पॉपुलर है. इनके डांस की चर्चा देश में ही नहीं विदेशो में भी होती है. यूं तो हरियाणा की कई डांसर सोशल मीडिया पर अपने डांस के लिए छाई रहती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
WhatsApp Image 2024-12-07 at 2.50.27 PM

पेप्सी और डिंपल

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अब एक से बढ़कर एक डांसर आ गई हैं, जो सपना चौधरी और गोरी नागोरी तक को टक्कर दे रही हैं. डिंपल चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं. डिंपल चौधरी के लटके-झटके इतने करंटदार होते हैं कि देखने वालों की आंखें फटी रह जाती हैं. हरियाणवी जगत की सुपरस्टार सपना चौधरी को कहा जाता है.

Advertisment

वीडियो हुआ वायरल

इसके साथ ही उनके डांस का हर कोई दीवाना है. जब-जब वह स्टेज पर डांस करने के लिए उतरती है तो लाखों लोगों की भीड़ वहां पर उमड़ पड़ती है. लेकिन आपको बता दें कि अब सपना चौधरी के अलावा भी कई सारी डांसर्स आ चुकी हैं. हाल ही में एक डांसर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पेप्सी और डिंपल ने की हदें पार

जिसका नाम  डिपंल चौधरी है. उनकी खूबसूरती और डांस के काफी लोग दीवाने है. यूट्यूब पर भी उनके डांस के वीडियो वायरल होते रहते है. इसी बीच उनके डांस का एक वीडियो काफी छाया हुआ है. जिसमें उनकी अदाएं आपका भी दिल जीत लेंगी और पलभर के लिए भी आंखें झपकाने का मौका नहीं देगी. इसमें वो रागिनी गायक पेप्सी के साथ मंच पर धमाल मचाया है, इसे आज भी लोग यूट्यब पर सर्च कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- इस छोटे बच्चे ने हरियाणवी डांसर के साथ की बेहूदा हरकत, ऐसी जगह टच किया कि शर्मसार हो गईं डांस

वीडियो पर आए इतने व्यूज

इस वीडियो में उनका ऐसा डांस देखने को मिल रहा है. जिसमें दोनों ने हदें पार कर दी है. इसमें दोनों ने स्टेज पर लेटकर रोमांस किया. डिंपल की बात करें तो उन्होंने ब्लैक सूट डाला हुआ है. दोनों ने बॉलीवुड सॉन्ग गुप चुप गुप चुप गाने पर डांस किया है. उनके इस वीडियो पर अब तक1.2M व्यूज आ चुके है. वीडियो पर यूजर ने जमकर कमेंट किए है. 

https://youtu.be/oWwMvzZEa1g?si=r259pnvVM6pCwLyb

लोगों ने किए कमेंट 

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- अब हर जगह हुस्न का बाजार देखने को मिलता है, अब इज्जत निलाम हर गली और मोहल्ले में होती है. वहीं एक ने लिखा- आप ऐसा डांस करते हो, तभी तो लोग फायदा उठाते है. एक ने लिखा- ये दर्शक जिन्दा लाशें है. एक ने लिखा- शर्म नाम की कोई चीज नहीं है. एक ने लिखा- यह मुजरा ही चल रहा है रागिनी कहां इतना गंदे गंदे स्टेप कर रही.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाएगी यह स्टार, ईमेल के जरिए शुरू की भर्ती

ये भी पढ़ें- 'फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं...'वर्जिनिटी वापस पाने के लिए सर्जरी कराएगी ये मॉडल

 

 

Entertainment News in Hindi Viral Video Dance Video एंटरटेनमेंट न्यूज Haryanvi Dance Video Top Haryanvi Dancers मनोरंजन न्यूज़ Pepsi Sharma dimple chaudhary dance video
      
Advertisment