Vadh 2: नई कहानी और नए संघर्ष के साथ लौट रहे संजय मिश्रा-नीना गुप्ता, वध 2 की रिलीज डेट अनाउंस

Vadh 2 Release Date: संजय मिश्रा और अभिनेत्री नीना गुप्ता की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म वध 2 की रिलीज डेट आनाउंस हो गई है. चलिए जानते हैं, कब देख सकेंगे फिल्म.

Vadh 2 Release Date: संजय मिश्रा और अभिनेत्री नीना गुप्ता की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म वध 2 की रिलीज डेट आनाउंस हो गई है. चलिए जानते हैं, कब देख सकेंगे फिल्म.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Vadh 2

Vadh 2 Photograph: (Luv Films Instagram)

Vadh 2 Release Date: एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की मोस्ट अवेटेड फिल्म वध 2 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. साल 2022 में जब वध आई थी तो ये फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई की मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इस बीच अब वध 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. मेकर्स ने एक छोटा सा वीडियो शेयर कर बताया है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब से देख सकेंगे. 

Advertisment

क्या थी वध की कहानी?

मालूम हो कि साल 2022 में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध' (Vadh) ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि एक कर्ज के बोझ से दबे स्कूल टीचर को  बार-बार कर्ज चुकाने के लिए परेशान किया जाता है. वहीं, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके घर में बच्ची का बलत्कार होता है और वो उस शराबी की हत्या कर बैठता है. इसके बाद पति-पत्नी मिलकर उस अपराध को छिपाने की कोशिश करते हैं और अंत में वो शहर छोड़कर चले जाते हैं.

कब रिलीज होगी वध 2?

वहीं, अब वध 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें  संजय मिश्रा और नीना गुप्ता पोस्टर में नजर आ रहे हैं. इसी के नीचे लिखा है कि 6 फरवरी 2026 को यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, कैप्शन में लिखा है- 'संघर्ष नया, कहानी नई, क्या गलत और क्या है सही,जानिए 6 फरवरी को.' इस कैप्शन से ये तो साफ हो गया है कि इस बार फिल्म की कहानी नई होने वाली है. बता दें, वध 2 का निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी लिखी हैं.  वहीं, इसका निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सतीश शाह की जलती रही चिता, सामने गाना गाते रही 'साराभाई VS साराभाई' की टीम, जानें वजह

ये भी पढ़ें- अचानक खाना खाते हुए बेहोश हो गए सतीश शाह, एक्टर के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी हालत?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news latest news in Hindi Sanjay Mishra मनोरंजन न्यूज़ vadh 2
Advertisment