भंसाली की 'दो दीवाने सहर में' का फर्स्ट लुक जारी, पहली बार रोमांस करते दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल

Do Deewane Shaher Mein First Look: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का पहला लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर रोमांस करते नजर आने वाले हैं.

Do Deewane Shaher Mein First Look: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का पहला लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर रोमांस करते नजर आने वाले हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Do Deewane Shaher mein

Do Deewane Shaher mein Photograph: (@bhansaliproductions)

Do Deewane Shaher Mein First Look: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी कमाल की स्टोरी टेलिंग, लैविश सेट्स और दमदार स्टारकास्ट के लिए जाने जाते हैं. उनकी हर एक फिल्म लोगों का दिल जीत लेती है. अब फिल्म मेकर एक बार फिर से दर्शकों के लिए एक फ्रेश लव स्टोरी 'दो दीवाने सहर में' लेकर आ रहे हैं. जिसमें पहली बार एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर रोमांस करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. 

Advertisment

फिल्म का पहला लुक जारी

 'दो दीवाने सहर में' (Do Deewane Shaher Mein) के मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो जारी किया है. जिसमें फिल्म को लेकर हर एक जानकारी शेयर की गई है. फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) रोशनी और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) शशांक का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बना रहे हैं. वहीं, मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्ट भी जारी किया है, जिसमें  मृणाल और  सिद्धांत का चेहरा रिवील किया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म 

मेकर्स ने फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- 'दो दिल एक सहर और एक इम्परफेक्ट प्रेम कहानी. इस वैलेंटाइन्स डे आपको इश्क से इश्क हो जाएगा. दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026.' यानि ये फिल्म अगले साल  वैलेंटाइ डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म के डायरेक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर हैं. वहीं, पिछले काफी समय से भंसाली आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणवीर कपूर संग लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की रईसी के किस्से सच या झूठ? बिग बॉस 19 में पहुंचे भाई ने बताई असली सच्चाई

ये भी पढ़ें- Sourav Joshi Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं सौरव जोशी, एक महीने में ही कमा डालते हैं करोड़ों रुपये, जानें नेटवर्थ

Siddhant Chaturvedi Sanjay Leela Bhansali Mrunal Thakur Do Deewane Shaher mein
Advertisment