/newsnation/media/media_files/2025/11/21/tanya-mittal-4-2025-11-21-17-38-42.jpg)
Photograph: (JioHotstar/Colors)
Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 19 में इस बार कई ऐसे कंटेस्टेंट्स नजर आए, जिन्होंने अपनी यूनिक पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता. इनमें से ही एक हैं, तान्या मित्तल (Tanya Mittal), जिन्होंने अपने बयान, लग्जरी लाइफस्टाइल, हाई-फाई एटीट्यूड की वजह से घरवालों और साथ ही दर्शकों को भी हैरान कर दिया. तान्या के रईसी के चर्चे सुन तो लोग हैरान ही रह गए और कईयों ने दो उन्हें झूठा करार दिया. लेकिन अब तान्या मित्तल के भाई ने खुद बिग बॉस के घर में पहुंचकर सच्चाई का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं, इस बारें में-
बिग बॉस में पहुंचे तान्या के भाई
जैसे कि इस समय बिग बॉस 19 में फैमिली विक चल रहा है और हर एक कंटेस्टेंट्स के घरवाले बीबी हाउस में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में तान्या मित्तल का भाई में शो में एंट्री लेने वाला है. शो का जो लेटेस्टेट प्रोमो सामने आया है उसमें तान्या अपने भाई को देखकर काफी इमोशनल हो जाती हैं. इसके बाद तान्या भाई से घरवालों के बारे में पूछती हुई नजर आती हैं. वहीं कुछ देर बाद अन्य घरवालों से बात करते हुए तान्या के भाई नजर आते हैं वहीं. तान्या के भाई की कई क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें उन्होंने तान्या के रईशी के किस्से का सच बताया है.
क्या सच में आमीर हैं तान्या?
Amritesh is explaining the kitchen lift thing -
— 𝕯𝖗𝖊𝖆𝖒𝖑𝖆𝖓𝖉𝖊𝖗🌙 (@Dreamys_Dreams) November 20, 2025
"Ameer wali bhi baat nahi hai, ye bohot choti si chij hai. Utni badi baat hai hi nahi, sabne bana diya"#TanyaMittal#BiggBoss19pic.twitter.com/FZjii3N8dl
शो से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें प्रणित मोरे पूछते हैं कि क्या सच में तान्या मित्तल के घर की किचन में लिफ्ट है? क्या वहां पर सभी अमीर है? जवाब में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के भाई अमृतेश कहते हैं- 'हमारी फैमली और साथ ही घर में लोग काफी बढ़ी उम्र के हैं जिनको लिफ्ट की जरूरत होती है. ये सब तो आम बात है क्योंकि जब आप 3-4 फ्लोर बनाओगे तो लिफ्ट लगानी पड़ेगी. हमारे सभी रिश्तेदार के घरों में लिफ्ट है. ये एक छोटी चीज है. वहीं तान्या के भाई शहबाज से कहते हैं- 'आप हमारे यहां आमंत्रित हैं, मैं आपका टिकट करवाऊंगा. आप हमारी हवाली पर.' इसके बाद तान्या भाई से पूछवाती हैं कि हमारी जनरेटर और सोलर वाली फैक्ट्री सच में हैं ना? इस पर तान्या के भाई भी हामी भरते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'तान्या से थोड़ा दूर रहना बेहतर रहेगा' Armaan Malik ने दी Amaal को चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us