/newsnation/media/media_files/2025/11/08/zarine-khan-2025-11-08-05-49-30.jpg)
zarine khan Photograph: (Viral Bhayani Instagram/Wikipedia)
Zarine Khan Death: दिग्गज एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन खान का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के सामने आने के बाद से पूरी वइंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, जरीन के अंतिम संस्कार की भी ढेर सारी वीडियोज वायरल हो रही है. लेकिन इन सबमें जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा है, वो था जरीन के बेटे एक्टर जायद खान के हाथ में मटका और उन्होंने गले में जनेऊ पहना था. अब लोग सवाल कर रहे हैं कि मुस्लिम होकर आखिर हिंदू रीति रिवाज से जरीन का अंतिम संस्कार क्यों हुआ.
क्यों जरीन की चिता को आग दी गई?
जरीन खान (Zarine Khan) ने मुस्लिम एक्टर संजय खान से शादी की थी. शादी से पहले उनका नाम जरीन कतरक था. लेकिन मुस्लिम होकर एक्ट्रेस की चिता को आग दी गई है, जिसकी पीछे की वजह ये है कि जरीन खान की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया जाए. वहीं, जरीन पारसी थीं और पारसी परंपरा के हिसाब से व्यक्ति के शरीर को टावर ऑफ साइलेंस पर रखा जाता हैं और गिद्ध उसे खाते हैं, लेकिन ये प्रथा अब लगभग बंद हो चुकी है और ज्यादातर पारसी परिवारों में अब या तो अंतिम संस्कार किया जाता है या फिर दफनाया जाता है. इस वजह से एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया है.
अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारे
जरीन खान के अंतिम विदाई की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें उनके बेटे जायेद खान (Zayed Khan) बेहद इमोशनल नजर आए. वहीं, पत्नी के निधन से एक्टर संजय खान भी पूरी तरह से टूट गए. अंतिम संस्कार के समय उन्हें संभालने के लिए परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. वहीं, जरीन खान को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे पहुंचे. ऋतिक रोशन अपनी एक्स-वाइफ सुजैन खान का दुख बांटने गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे. इसके अलावा बॉबी देओल, शबाना आजमी, जया बच्चन, पूनम ढिल्लों, जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अली गोनी और जैस्मिन भसीन समेत कई कलाकारों ने जरीन खान को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- जायद खान ने हिंदू रीति-रिवाज से किया मां Zarine Khan का अंतिम संस्कार, पत्नी के जाने से टूटे संजय खान
ये भी पढ़ें- Zarine Katrak Death: सुजैन खान की मां जरीन का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में इस वजह से गई जान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us