Zarine Katrak Death: सुजैन खान की मां जरीन का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में इस वजह से गई जान

Sussanne Khan Mother Zarine Death: फेमस फिल्म मेकर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन कतरक का निधन हो गया है, उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

Sussanne Khan Mother Zarine Death: फेमस फिल्म मेकर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन कतरक का निधन हो गया है, उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Zarine Katrak

Zarine Katrak With Sussanne and Zayed Photograph: (Sussanne and Zayed (Instagram))

Sussanne Khan Mother Zarine Death: फेमस फिल्म मेकर संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी और सुजैन की मां जरीन कतरक का निधन (Zarine Katrak Death)हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने, 7 नवंबर की सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. कहा जा रहा है कि जरीन पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं और अचानक से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा.

Advertisment

परिवार में छाया मातम 

जरीन कतरक की मौत से उनके परिवार और करीबियों के बीच मातम छा गया है. वहीं, मनोरंजन जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरीन कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं. वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते वो इस दुनिया को छोड़कर चली गई. मालूम हो कि जरीन फेमस फिल्म मेकर संजय खान की पत्नी थी और उनके चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान (Zayed Khan) हैं. 

क्या करती थी जरीन?

जरीन कतरक सिर्फ एक फिल्ममेकर की पत्नी नहीं, बल्कि एक मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर भी थी. उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में एक ही पहचान बनाई थी और साथ ही एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में भी जलवा बिखेरा था. जरीन ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया था, वो 1963 में  'तेरे घर के सामने' में देव आनंद के साथ नजर आई थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'एक फूल दो माली' कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम किया था.  हालांकि बाद में उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपने परिवार और इंटीरियर डिजाइनिंग पर लगाया और एक्टिंग से दूरी बना ली थी.

ये भी पढ़ें- पैरेंट्स बन गए Katrina Kaif और Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

Sussanne Khan Zayed Khan Sanjay khan Zarine Katrak Zarine Katrak Death
Advertisment