/newsnation/media/media_files/2025/11/07/zarine-khan-funeral-zayed-khan-performed-last-rites-his-mother-according-to-hindu-rituals-2025-11-07-18-12-46.jpg)
Zarine Khan Funeral
Zarine Khan Funeral: साल 2025 बॉलीवुड के लिए बेहद दुखद साबित हो रहा है. एक के बाद एक कई दिग्गज सितारे दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. हाल ही में सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री अभी उबरी भी नहीं थी कि अब दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी और एक्टर जायेद खान की मां जरीन खान के निधन ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है.
81 वर्ष की उम्र में जरीन खान ने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उनके निधन से परिवार और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
हिंदू रीती-रिवाज से किया अंतिम जरीन खान का संस्कार
आज, यानी शुक्रवार को जरीन खान का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू श्मशान घाट में किया गया. बेटे जायेद खान ने मां का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में जायेद मां की अंतिम क्रिया करते हुए भावुक नजर आए. इस दौरान वो जनेऊ धारण किए हुए थे, जबकि पंडित जी वैदिक मंत्रों के साथ अंतिम संस्कार की विधि संपन्न करा रहे थे.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/07/zarine-khan-funeral-2025-11-07-18-06-57.jpg)
पत्नी के निधन से अभिनेता संजय खान पूरी तरह से टूट गए हैं. अंतिम संस्कार के समय उन्हें संभालने के लिए परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे.
जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारे
जरीन खान को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे पहुंचे. ऋतिक रोशन अपनी एक्स-वाइफ सुजैन खान का दुख बांटने के लिए पहुंचे, उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी नजर आईं. इसके अलावा बॉबी देओल, शबाना आज़मी, जया बच्चन, पूनम ढिल्लों, जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अली गोनी और जैस्मिन भसीन समेत कई कलाकारों ने श्मशान घाट पहुंचकर जरीन खान को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 बिग बॉस में छाया डर का माहौल, आखिर घर में ऐसा कौन आया, जिसकी वजह से चिल्लाए मृदुल-अशनूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us