Bigg Boss 19 बिग बॉस में छाया डर का माहौल, आखिर घर में ऐसा कौन आया, जिसकी वजह से चिल्लाए मृदुल-अशनूर

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर में डर का माहौल बना हुआ है. जी हां, घर में कोई ऐसा आने वाला है, जिसे देखा कर घरवाले हैरान हो जांएगे. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला.

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस के घर में डर का माहौल बना हुआ है. जी हां, घर में कोई ऐसा आने वाला है, जिसे देखा कर घरवाले हैरान हो जांएगे. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg boss 19 update pranit more dramtic comeback in amaal Mallik captaincy farhana raising trouble f (1)

Neelam Giri Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच शो से फैंस के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है. जी हां, मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जहां घर में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. साथ ही खबर ये भी है कि स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे घर में फिर से एंट्री ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Advertisment

शो में नया ट्विस्ट 

जारी प्रोमो में सामने आया है कि स्टोर रूम की बेल बजती है, तब नीलम स्टोर रूम में चेक करने जाती हैं, जिसके बाद वो डरती हुई रूम से बाहर आती हैं, और एक ही बात का रट लगाती हैं कि वहां पर कोई है, कोई है जो कि बॉक्स में लेटा हुआ है. जिसके बाद गौरव और मृदुल स्टोर रूम में देखने जाते हैं. वहीं, कुनिका नीलम से कहती है कि तू ऐसी बातें कर सबको डरा रही है. इसके बाद फरहाना गौरव और मृदुल और बाकि घरवालें स्टोर रूम में चेक करने जाते हैं. तभी मृदुल की चीख निकल जाती है, और वो और अशनूर जोर से चिल्लाते हुए दिखते हैं.

शो में होगी प्रणित मोरे की एंट्री?

आपको बता दें, स्टोर में दिखाई दें रहा है इंसान और कोई नहीं बल्कि प्रणित मोरे हैं. प्रणित की एंट्री पर मृदुल, अशनूर, गौरव और अभिषेक चीखने चिल्लाने लगते हैं. हालांकि, प्रोमो में दिखाया नहीं है की वो इंसान प्रणित मोरे हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने प्रणित मोरे की ड्रामेटिक एंट्री प्लान की है, जिसने घरवालों हो हैरान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ शो में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है जहां अमाल को मिली कैप्टेंसी पर फरहाना मुश्किलें पैदा करती नजर आ रही हैं. जिसके बाद घरवालों और अमाल से फरहाना की जमकर बहस होती हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Fatima Bosch? जिन्होंने थाई डायरेक्टर की इस हरकत की वजह से छोड़ी मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता

Pranit More Bigg Boss 19
Advertisment