कौन हैं Fatima Bosch? जिन्होंने थाई डायरेक्टर की इस हरकत की वजह से छोड़ी मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता सुर्खियों में बनी हुई है. जहां एक कंटेस्टेंट को थाईलैंड के डायरेक्टर पर आरोप लगाया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते है कौन है कंटेस्टेंट और क्या है पूरा मामला.

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता सुर्खियों में बनी हुई है. जहां एक कंटेस्टेंट को थाईलैंड के डायरेक्टर पर आरोप लगाया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते है कौन है कंटेस्टेंट और क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Who is Fatima bosch leave the miss universe 2025 stage when Thailand director called ha stupid

Fatima Bosch Photograph: (Instagram)

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता इन दिनों विवादों में घिरी नजर आ रही है, जहां एक कंटेस्टेंट ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. जी हां, कंटेस्टेंट  और डायरेक्टर के बीच हुए विवाद के बाद मौजूद मिस यूनिवर्स समेत कई पार्टिसिपेट को लाइव इवेंट से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में जानते हैं, कौन हैं वो कंटेस्टेंट और क्या हैं पूरा मामला.

Advertisment

कौन है वो कंटेस्टेंट

बता दें, जिनकी हम बात करें हैं वो कोई और नहीं मिस मेक्सिको फातिमा बॉश हैं. दरअसल, मिस मेक्सिको और थाईलैंड के डायरेक्टर नवाट इट्साराग्रिसिल के बीच तीखी नोक झोंक हुई. इसके बाद कई कंटेस्टेंट और यहां तक फातिमा बॉश भी लाइव शो छोड़कर चले गए, जिससे विवाद गहरा गया.

डायरेक्टर ने कंटेस्टेंट को मूर्ख कहा 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से पहले एक प्रोग्राम में, थाईलैंड ने डायरेक्टर नावत इत्सराग्रिसिल ने फातिमा बॉश को थाईलैंड से संबंधित प्रचार सामग्री पोस्ट न करने पर सबके सामने फटकार लगाई. डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रचार न करने और नेशनल डायरेक्टर के आदेश का पालन न करने के लिए मुर्ख भी कहा. जिसके बाद फातिमा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि, 'यह मेरी गलती नहीं हैं कि, 'आपको मेरे मैक्सिकन संगठन से समस्या है.' इसके जवाब में डायरेक्टर ने सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया और फातिमा का सपोर्ट करने वाली दूसरी कंटेस्टेंट को भी अयोग्य घोषित करने की धमकी दी. इस घटना के बाद फातिमा बॉश और कुछ और कंटेस्टेंट से बाहर चले गए. आपको बता दें, पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस काफी नाराज हुए और फातिमा बॉश के समर्थन में खड़े हो गए. वहीं बाद में डायरेक्टर नवाट इट्साराग्रिसिल ने लव स्ट्रीम के जरिए माफी मांगी और कहा कि उस समय उनकी इमोशन उन पर हावी हो गई थी.

ये भी पढ़ें: 120 Bahadur Trailer: फरहान अख्तर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, 3000 चीनी सैनिकों पर भारी पड़े भारतीय सेना के 120 बहादुर

Fatima Bosch Miss Universe 2025
Advertisment