120 Bahadur Trailer: फरहान अख्तर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, 3000 चीनी सैनिकों पर भारी पड़े भारतीय सेना के 120 बहादुर

120 Bahadur Trailer: फरहान अख्तर की अपकिंग फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चलिए देखते हैं, क्या है ट्रेलर में खास और ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

120 Bahadur Trailer: फरहान अख्तर की अपकिंग फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. चलिए देखते हैं, क्या है ट्रेलर में खास और ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
120  Bahadur

120 Bahadur Photograph: (Excel Movies)

120 Bahadur Trailer: बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और सिंगर  फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) लंबे समय से फिल्मों से दूर थे. एक्टर के फैंस उनकी फिल्मों का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) की  पिछले काफी वक्त से चर्चा हो रही थी. वहीं, अब इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म में फरहान अख्तर का किरदार काफी शानदार लग रहा है

Advertisment

कैसा है 120 बहादुर का ट्रेलर? 

120 बहादुर के ट्रेलर की शुरुआत बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से  होती है. उनकी गहरी, दमदार और प्रेरक आवाज ही ट्रेलर को एक सिनेमाई अनुभव में बदल देती है. बिग बी कहते दिखें- 'भारत ने चीन को अपना पड़ोसी नहीं भाई माना था लेकिन चीन ने विश्वासघात किया.' फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान, रेजांग ला की लड़ाई की रियल कहानी पर आधारित है. ट्रेलर में उस ऐतिहासिक पल की ही झलक दिखाई गई है, जब चार्ली कंपनी के 120 सैनिक 3000 चीनी सैनिकों के सामने डटे रहे. 

कब रिलीज होगी फिल्म? 

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने 120 बहादुर का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया है. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा है- 'सच्ची घटना पर आधारित, जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया, 120 बहादुर का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है.' इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला, बृजेश करनवाल, अतुल सिंह और वरिष्ठ अधिकारी अजिंक्य देव व एजाज खान भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Zarine Katrak Death: सुजैन खान की मां जरीन का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में इस वजह से गई जान

Farhan Akhtar films 120 bahadur Farhan Akhtar
Advertisment