/newsnation/media/media_files/2025/09/08/sanjay-dutt-7-2025-09-08-10-28-05.jpg)
Sanjay Dutt Photograph: (Social Media)
Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सालों से अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. कभी अपनी फिल्में तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर संजय चर्चा में बने रहते हैं. अब हाल ही में एक्टर को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ (The Great Indian Kapil Sharma Show) में देखा गया. इस दौरान संजू बाबा ने अपने जेल के दिनों को याद की. उन्होंने अपने साथ जेल के अंदर हुए एक खौफनाक घटना का खुलासा किया.
जेल में संजय के साथ क्या हुआ था?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में संजय ने जेल में बिताए दिनों के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने बताया कि एक बार उन्हें दाढ़ी मुंडवाने को कहा गया और मिश्रा नाम के एक कैदी को ये काम सौंपा. एक्टर ने कहा- 'मैंने उससे पूछा कितने समय से जेल में बंद हैं, और मिश्रा ने जवाब दिया कि 15 साल हो गए हैं. फिर मैंने कहा- 'इस समय तक, उसका उस्तरा मेरी गर्दन तक पहुंच चुका था. मैंने उसेसे पूछा कि वह किस अपराध के लिए जेल में हैं, और उसने जवाब दिया 'दोहरे हत्याकांड' में, मैंने तुरंत उसका हाथ पकड़कर उसे रोका. तो, डबल मर्डर के दोषी के हाथ में उस्तरा होना, जेल में एक सामान्य दिन की बात है.'
जेल में बनाई नाटक कंपनी
संजय दत्त ने इस दौरान ये भी बताया कि जेल में रहते हुए उन्होंने बहुत काम किया, जिनमें फर्नीचर और पेपर बैग्स बनाना शामिल हैं. एक्टर ने बताया कि इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते थे. एक्टर ने जेल में साथी कैदियों के लिए रेडियो वाईसीपीभी शुरू की. एक्टर अपने साथी कैदियो के साथ स्क्रिप्ट लिखते थे उन्होंने जेल में एक नाटक कंपनी भी बनाई थी जिसके वो डायरेक्टर भी थे. बता दें, संजय दत्त को साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में पांच साल हुई थी. संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'गर्दन काटके हाथ में दे दूंगा', बप्पा का नाम न लेने पर अली गोनी को मिली धमकी, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें- पहला पति 15 साल बड़ा, तो दूसरा 6 साल था छोटा, इस फेमस सिंगर ने प्यार की खातिर परिवार से लिया था पंगा