'गर्दन काटके हाथ में दे दूंगा', बप्पा का नाम न लेने पर अली गोनी को मिली धमकी, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

मनोरंजन | टेलीविज़न: Aly Goni on Ganpati Controversy: हाल ही में अली गोनी गणपति बप्पा ना बोलने को लेकर ट्रोल हुए थे. अब एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की हैं और धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

मनोरंजन | टेलीविज़न: Aly Goni on Ganpati Controversy: हाल ही में अली गोनी गणपति बप्पा ना बोलने को लेकर ट्रोल हुए थे. अब एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की हैं और धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aly Goni (1)

Aly Goni Photograph: (@filmygyanvideos)

Aly Goni on Ganpati Controversy: टीवी दुनिया के जाने माने एक्टर अली गोनी अपनी पर्सनल  लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंडल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) संग गणेश पूजा के दौरान गणपति बप्पा बोलते नहीं दिखे. तब से ही एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है, यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिल रही है. अब अली ने इसे लेकर रिएक्ट किया और कहा है कि वो पहली बार गणपति में शामिल हुए थे. वहीं, उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. 

क्यों नहीं लगाया बप्पा का जयकारा? 

Advertisment

अली गोली ने ट्रोलिंग के बाद बताया कि वो पहली बार गणपति उत्सव में गए थे. उन्हें नहीं समझ आ रहा था कि क्या करना है. फिल्मीज्ञान से बात करते हुए एक्टर ने कहा- 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. जो लोग मुझे जानते हैं, जिन लोगों ने मेरी जर्नी देखी है, वो जानते हैं कि मेरे दिल में कितनी रिस्पेक्ट है. मुझे तो समझ ही नहीं आया, मैं अपने ख्यालों में था, कुछ सोच रहा था. मैंने इतना ध्यान ही नहीं दिया कि ये चीज को लेकर भी इतनी प्रॉब्लम हो सकती है. इतने खाली लोग हैं इस देश में, मुझे पता है- मैं देखता रहता हूं क्या-क्या चलता है. ट्विटर तो सबसे बेकार है- क्या औरत, क्या मर्द सबके लिए कुछ ना कुछ कहते हैं.'

जैस्मिन के नाम पर भड़के एक्टर

वहीं, जब अली से पूछा गया कि जैस्मिन का उनकी ट्रोलिंग पर कैसा रिएक्शन था तो एक्टर ने बताया कि उसे बुरा लगता है. अली ने कहा- 'उसे नहीं अच्छा लगता, तब जब लोग उसे इन सब में घसीटते हैं. लोग कहते हैं मैं उसे मार दूंगा, फ्रीज में डाल दूंगा. लोगों की सोच यही, तक समझ आती है. ये लोग अपनी जिंदगी में आगे नहीं बड़ पा रहे हैं. ये धमकी देने वाले, या जो भी ये लोग है  अगर हिम्मत है तो सामने आओ, एक बार सामने आकर बोले, मैं गर्दन काटकर उनकी हाथ में दे दूंगा. मुझे जो बोलना है बोलो, लेकिन मेरी मां-बहन और जैस्मिन के लिए, मैं नहीं सुन सकता.'

ये भी पढ़ें- अली गोनी ने नहीं बोला 'गणपति बप्पा मोरया', गर्लफ्रेंड जैस्मिन की भी नहीं मानी बात, देखकर ट्रोल कर रहे लोग

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aly Goni Video Aly Goni On Ganpati controversy aly goni Aly Goni Jasmin Bhasin
Advertisment