/newsnation/media/media_files/2025/09/08/asha-bhosle-1-2025-09-08-08-50-31.jpg)
Asha Bhosle Photograph: (Social Media)
Bollywood Legendary Singer: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में कई ऐसे लीजेंडरी सिंगर रहे हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. सालों से लोग इनके गाने सुनते आ रहे हैं और आज भी इन सिंगर्स के एवरग्रीन गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं. हम जिस लीजेंडरी सिंगर की बात करने जा रहे हैं, उनके बिना तो भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री अधूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं अपने गानों से दिल जीतने का हुनर रखने वाली ये सिंगर दिल के मामले में अपने ही परिवार से पंगा ले बैठी थीं? चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
कौन हैं ये लीजेंडरी सिंगर
ये लीजेंडरी सिंगर कोई और नहीं, ‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’, ‘पिया तू अब तो आजा’, ‘दम मारो दम’ जैस तमाम आइकॉनिक सॉन्ग को अपनी आवाज देने वाली आशा भोसले (Asha Bhosle) हैं, जो 8 सितंबर को अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. आशा भोसले ने महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत से अपना नाता जोड़ लिया था. उन्होंने फिल्मों के लिए अपना पहला गाना चुनरिया गाया था. आशा ताई ने अपने करियर में करीब 16 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं, वो भी करीब 20 भाषाओं में. इतना ही नहीं, उनके नाम ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. हालांकि पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी कुछ सहा है, यहां तक कि उन्हें अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था.
16 साल की उम्र में की शादी
आशा भोसले जब 16 साल की थी, तब उन्हें अपनी बहन लता मंगेशकर के निजी सचिव गणपत राव से प्यार हो गया था. गणपत राव उम्र में आशा ताई से 15 साल बड़े थे. उनका पूरा परिवार इस शादी के खिलाफ था. लेकिन उन्होंने प्यार की खातिर परिवार से लड़ाई की और गणपत राव से शादी कर ली.इसके बाद उनके तीन बच्चे भी हुए. लेकिन परिवार के खिलाफ जाना, उनके लिए तकलीफ भरा रहा. उन्हें ससुराल वालों की नजर में बहू जैसा सम्मान नहीं मिला और उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाता था. आशा के साथ मारपीट भी गई थी, यहां तक कि उन्हें और उनके तीनों बच्चों को घर से निकाल दिया गया था. फिर सिंगर की शादी टूट गई थी.
6 साल छोटे सिंगर को दे बैठीं दिल
पहली शादी टूटने के भाद आशा भोसले की जिंदगी में दूसरी बार प्यार आया. उन्हें राहुल देव बर्मन (Radhul Dev Burman) यानी पंचम दा से प्यार हुआ. दोनों ने पहली बार फिल्म मंजिल में एक साथ काम किया था, और यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए. फिर साल 1980 के दौरान आशा भोसले ने अपने से 6 साल छोटे पंचम दा से शादी की. उस वक्त आशा ताई 47 तो आर.डी.बर्मन 41 साल के थे. हालांकि, इस शादी में भी उनकी खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकीं और 1994 में आरडी बर्मन का निधन हो गया. फिर एक आशा अकेली रह गईं
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के पास कभी किराया देने के भी नहीं थे पैसे, आज बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है ये हसीना
ये भी पढ़ें- मीका सिंह ने बिपाशा बसु को लेकर क्या बड़ा बयान दिया? जानें इस रिपोर्ट में