मीका सिंह ने बिपाशा बसु को लेकर क्या बड़ा बयान दिया? जानें इस रिपोर्ट में

Mika Singh On Bipasha Basu: एक बार फिर मीका सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'उनके साथ काम करके मेरा बहुत नुकसान हुआ है.

Mika Singh On Bipasha Basu: एक बार फिर मीका सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'उनके साथ काम करके मेरा बहुत नुकसान हुआ है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mika Singh again made big statement about Bipasha Basu said this openly

Mika Singh On Bipasha Basu

Mika Singh On Bipasha Basu: मशहूर सिंगर मीका सिंह ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर पर निशाना साधा है. दरअसल, मीका ने कुछ साल पहले इस कपल के साथ वेब सीरीज 'डेंजरस' को प्रोड्यूस किया था. ऐसे में अब एक बार फिर उन्होंने इस प्रोजेक्ट को याद करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि इस फिल्म से उन्हें भारी नुकसान हुआ. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

'अगर फिल्म ना बनाता तो आज रोल्स रॉयस होती'

Advertisment

मीका सिंह ने हाल ही में 'गलाटा इंडिया' से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म 'डेंजरस' में निवेश करना उनके लिए एक गलत फैसला साबित हुआ. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में जिसके पास पैसा है, मैं कहूंगा कि वो उसे प्रॉपर्टी में निवेश करें. निर्माता बनकर आप अपनी ही नाव डुबो सकते हैं. मैंने अपनी फेवरेट हीरोइन बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ 14 करोड़ रुपये की एक फिल्म बनाई थी. अगर मैं वो फिल्म नहीं बनाता, तो आज एक नई रोल्स रॉयस खरीद सकता था.'

'बिपाशा कैसे फिल्म में आ गई ये समझ नहीं आया'

मीका ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए करण सिंह ग्रोवर को साइन किया था, लेकिन बाद में बिपाशा बसु भी फिल्म में शामिल हो गईं. उन्होंने कहा, 'हमने लंदन में 50 दिनों तक शूटिंग की. बिपाशा एक बड़ा नाम हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि वो फिल्म में कैसे शामिल हो गईं. मुझे बहुत नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, अब मैं बिपाशा से नाराज नहीं हूं, बल्कि खुद से नाराज हूं. क्योंकि मैंने ही बेवकूफी भरा जोखिम उठाया था.'

फिल्म 'डेंजरस' से जुड़े विवाद 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मीका सिंह ने 'डेंजरस' को लेकर नाराजगी जताई हो. इससे पहले भी वो इस वेब सीरीज से जुड़े अपने नकारात्मक अनुभवों को सार्वजनिक रूप से जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने ये साफ किया कि इस प्रोजेक्ट से उन्हें उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिला और ये उनके करियर का नुकसानदायक निवेश साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: ‘लोग कहते थे बकवास एक्टर है ये’, Suniel Shetty ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बयां किया अपना दर्द

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Mika Singh Controversy Bipasha Basu Mika Singh Mika Singh On Bipasha Basu
Advertisment