/newsnation/media/media_files/2025/09/07/suniel-shetty-expressed-pain-in-the-great-indian-kapil-show-said-people-used-to-say-that-he-is-rubbi-2025-09-07-17-48-02.jpg)
Suniel Shetty Reveals People Taunt Him
Suniel Shetty Reveals People Taunt Him: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में अपने करीबी दोस्त और एक्टर सुनील शेट्टी के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे. शो में दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए और अपने लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना रिश्ते पर भी खुलकर बात की.
'हमारे बीच कभी इनसिक्योरिटी नहीं रही'
संजय दत्त और सुनील शेट्टी की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल मानी जाती है. वहीं शो में दोनों ने बताया कि उन्होंने करियर के दौरान कभी भी एक-दूसरे को लेकर इनसिक्योरिटी महसूस नहीं की. इस दौरान सुनील शेट्टी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'बलवान' से जुड़ा एक भावुक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में उन्हें तानों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
सुनील शेट्टी ने कहा, 'जब मेरी फिल्म 'बलवान' रिलीज हुई, तो लोगों ने मुझे 'वुडन' (भावहीन) कहा. बोले कि क्या बकवास एक्टर है ये, इसे तो उडुपी लौट जाना चाहिए, किसी होटल में जाकर काम करना चाहिए. मुझे बहुत बुरा लगा. फिर मैंने सोचा कि हां, मैंने तो कभी एक्टिंग सीखी ही नहीं थी. बस एक मौका मिला, एक्शन किया और इंडस्ट्री में आ गया.'
'सक्सेस के बाद भी था स्ट्रेस'
सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि सफलता मिलने के बाद भी उन्हें अंदर से डर और दबाव महसूस होता था, क्योंकि उन्हें लगता था कि वो एक्टिंग में उतने सक्षम नहीं हैं. एक्टर ने कहा, 'हिट फिल्म मिलने के बाद भी सोचता था कि अगली फिल्म कैसे करूंगा? फिर मैं संजय दत्त को देखता, उसकी पर्सनैलिटी, चाल, कॉन्फिडेंस. जैकी दादा, गोविंदा भैया (चीची) और सनी पाजी- ये सब मेरे हीरो थे. मैंने इन्हें देखकर सीखा.'
दोस्ती और सीखने का जज्बा
शो में बातचीत के दौरान ये भी साफ हुआ कि संजय और सुनील की दोस्ती सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे से सीखा, एक-दूसरे की सफलता को सराहा, और कभी भी प्रतियोगिता की भावना नहीं रखी. संजय दत्त ने कहा कि पुराने जमाने में कलाकार एक-दूसरे के साथ काम करने में सहज होते थे, लेकिन आज की पीढ़ी में इनसिक्योरिटी और कम्पटीशन हावी हो गई है, जिससे मल्टी-स्टारर फिल्में बननी भी मुश्किल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: आते ही सोशल मीडिया पर छाया Kajal Raghwani का नया भोजपुरी गाना ‘पायल घुंघुरवाला’, रिलीज होते ही मचाया धमाल