/newsnation/media/media_files/2025/09/07/kajal-raghwani-new-bhojpuri-song-payal-ghunghruwala-viral-on-social-media-2025-09-07-16-07-01.jpg)
Kajal Raghwani New Bhojpuri Song
Kajal Raghwani New Bhojpuri Song Release: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा काजल राघवानी एक बार फिर अपने फैंस के लिए धमाकेदार सॉन्ग लेकर आई हैं. जी हां, उनका नया गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ हाल ही में लियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, और रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. तो चलिए आपको इस गाने के बारे में डिटेल में बताते हैं.
गाने को मिल रहे जबरदस्त रिएक्शन
‘पायल घुंघुरवाला’ गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ 1 दिन हुआ है और इसे अब तक कई काजर से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं आपको बता दें कि इस गाने को आवाज सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने दी है, जबकि इसके बोल संतोष उत्पति ने लिखे हैं. वहीं वीडियो में काजल राघवानी के साथ सुमित सिंह चंद्रवंशी की जोड़ी नजर आ रही है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इसके साथ ही बता दें, गाने के रिलीज के साथ ही काजल राघवानी ने इसका एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मोस्ट अवेटेड सॉन्ग और सच में मेरे सबसे पसंदीदा में से एक अब केवल @leobhojpuri के YouTube चैनल पर. आपको कैसा लगा? ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.'
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
वहीं गाना सुनने के बाद फैंस काजल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, क्या गाना है! मुझे बहुत पसंद आया.' दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'गाना भी आपकी ही तरह बहुत खूबसूरत है… मज़ा आ गया!' एक अन्य फॉलोअर ने लिखा, 'गाना मजेदार और मस्त है. म्यूज़िक, बोल और डांस- all fire! ऐसे ही धमाकेदार गाने लाते रहिए.'