'मैं टूट गया था', लंग्स कैंसर का पता चलने पर 3 घंटे तक रोए थे Sanjay Dutt, इंटरव्यू में एक्टर ने सुनाया अपने हाल

Sanjay Dutt Reaction When He Know About Lung Cancer Diagnosis: संजय दत्त ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में अपनी कैंसर जर्नी को लेकर कई बातें साझा की हैं.

Sanjay Dutt Reaction When He Know About Lung Cancer Diagnosis: संजय दत्त ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में अपनी कैंसर जर्नी को लेकर कई बातें साझा की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sanjay Dutt cried for 3 hours after learning about his lung cancer actor shared his condition

Sanjay Dutt Reaction When He Know About Lung Cancer Diagnosis

Sanjay Dutt Reaction When He Know About Lung Cancer Diagnosis: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और संघर्षों के लिए भी जाने जाते हैं. जी हां, उन्होंने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल दौर देखे हैं - बचपन की चुनौतियां, निजी जीवन की कठनाइयां, जेल की सजा और फिर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ाई.

Advertisment

वहीं अब हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में संजय दत्त ने अपनी कैंसर जर्नी को लेकर कई बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि किस तरह लॉकडाउन के दौरान उन्हें फेफड़ों के कैंसर का पता चला और कैसे उन्होंने इस बीमारी का डटकर सामना किया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

जब पता चला कैंसर है

संजय दत्त ने बातचीत के दौरान बताया कि, 'ये लॉकडाउन का एक आम दिन था. मैं सीढ़ियों से ऊपर गया और अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मैंने नहाने की कोशिश की, लेकिन मैं ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, इसलिए डॉक्टर को बुलाया. एक्स-रे में दिखा कि मेरे फेफड़ों में पानी भरा है. शुरुआत में सभी को लगा कि ये टीबी है, लेकिन बाद में रिपोर्ट्स में पता चला कि ये कैंसर है.'

संजय दत्त ने कहा कि इस खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया. उन्होंने बताया, 'मैं टूट गया था। मेरी बहन मेरे पास आई. मैं सोचने लगा ठीक है, कैंसर हो गया है, अब क्या? मैं 2-3 घंटे तक रोया था. मेरे मन में सिर्फ मेरी पत्नी, मेरे बच्चे और मेरी जिंदगी घूम रही थी. फिर मैंने खुद से कहा कि मैं कमजोर नहीं पड़ सकता.' 

भारत में ही कराया इलाज

संजय दत्त और उनके परिवार ने शुरुआत में अमेरिका जाकर इलाज कराने का प्लान बनाया था, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल सका. इसके बाद उन्होंने भारत में ही इलाज कराने का फैसला किया. उन्होंने बताया, 'हमने अमेरिका जाने की कोशिश की, लेकिन वीजा नहीं मिला. तब मैंने ठान लिया कि यहीं इलाज कराऊंगा.'

राकेश रोशन ने की मदद

संजय दत्त ने खुलासा किया कि फिल्ममेकर राकेश रोशन ने उन्हें एक अच्छे डॉक्टर से मिलवाया. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ सकते हैं, कमजोरी आएगी और उल्टियां हो सकती हैं. लेकिन संजय दत्त ने मानो ठान लिया था कि वो बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने डॉक्टर से कहा कि मुझे कुछ नहीं होगा. मैंने कीमो करवाई और उसके बाद बाइक पर बैठकर एक घंटा बिताया, साइकिल चलाई. मैं हर कीमो सेशन के बाद ऐसा करता था. कीमो के लिए मैं दुबई जाता था, फिर वापस आकर बैडमिंटन कोर्ट में दो-तीन घंटे खेलता था. '

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर छाईं ये फिल्में, आप भी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ देखें ये टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sanjay Dutt news Sanjay dutt Cancer Sanjay Dutt Biopic
Advertisment