नेटफ्लिक्स पर छाईं ये फिल्में, आप भी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ देखें ये टॉप 5 ट्रेंडिंग मूवीज

Netflix Top Trending Movies in India: अगर आप भी कोई अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड जगत की फिल्मों के बारे में.

Netflix Top Trending Movies in India: अगर आप भी कोई अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड जगत की फिल्मों के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
Inspector Zende to Kingdom These movies trending on Netflix see here full list (1)

Netflix Top Trending Movies in India

Netflix Top Trending Movies in India: वीकेंड पर अगर आप घर पर ही फैमिली या फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स की ये टॉप ट्रेंडिंग फिल्में आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कुछ बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें से एक ने तो ओटीटी पर आते ही पहला स्थान हासिल कर लिया है. आइए जानते हैं कि इस वॉचलिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.

Kingdom

Advertisment

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ये तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है. 'Kingdom' का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है और फिल्म में विजय देवरकोंडा ने दमदार एक्शन सीन किए हैं. फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध है.

Inspector Zende

मनोज बाजपेयी की ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज के बाद से ही टॉप ट्रेंड में बनी हुई है. फिल्म में उनके साथ जिम सर्भ, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और ओंकार राउत अहम किरदारों में नजर आते हैं. थ्रिल और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Metro... In Dino

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग फिल्मों में शुमार है. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आते हैं. 

Tehran

जॉन अब्राहम की ये थ्रिलर फिल्म रियल-लाइफ इंस्पायर्ड है और इसे अरुण गोपालन ने निर्देशित किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. एक्शन और इमोशन्स का शानदार मेल इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने लायक बनाता है.

Fall For Me

शेरी होरमैन के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक जर्मन ड्रामा है, जो भारत में भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म में स्वेंजा जंग और थियो ट्रेब्स मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि इसकी कहानी स्टेफनी सिचोल्ट ने लिखी है. 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आईं Parineeti Chopra, वीडियो हुआ वायरल

मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi new ott movies latest ott movies ott movies Netflix Top Trending Movie Netflix Top Trending Movies in India
Advertisment