/newsnation/media/media_files/2025/09/07/parineeti-chopra-appeared-in-public-for-first-time-after-pregnancy-announcement-video-viral-2025-09-07-12-09-33.jpg)
Parineeti Chopra Video
Parineeti Chopra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. इसी बीच इस अनाउंसमेंट के बाद अब पहली बार परिणीति को पब्लिकली स्पॉट किया गया है और उनका वीडियो भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इवेंट में पहुंचीं परिणीति चोपड़ा
आपको बता दें कि परिणीति हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं, जहां वो ब्लैक कलर की अनारकली ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. वहीं उन्होंने अपने लुक को मिडिल-पार्टेड हेयरस्टाइल और हैवी ईयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया. सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें परिणीति बेहद खुश और एक्साइटेड दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट
वहीं आपको बता दें कि 25 अगस्त को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उन्होंने एक केक की तस्वीर साझा की थी, जिस पर बच्चे के पैरों की डिजाइन बनी हुई थी और लिखा था, “1+1=3”. कैप्शन में परिणीति ने लिखा, 'हमारा छोटा यूनिवर्स जल्द आ रहा है. बेहद आभारी हूं.'
परिणीति और राघव की लव स्टोरी
परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से मई 2023 में सगाई की थी. दोनों की सगाई दिल्ली में एक भव्य समारोह में हुई थी. इसके कुछ महीनों बाद, सितंबर 2023 में कपल ने राजस्थान के उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की. इस प्राइवेट वेडिंग में सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
कुछ समय पहले ही परिणीति और राघव को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी साथ देखा गया था, जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान राघव ने परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर भी इशारों में हिंट दिया था.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के पास कभी किराया देने के भी नहीं थे पैसे, आज बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है ये हसीना