इस एक्ट्रेस के पास कभी किराया देने के भी नहीं थे पैसे, आज बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है ये हसीना

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिनके पास कभी किराया देने के भी पैसे नहीं थे. लेकिन आज वो बॉलीवुड से OTT तक की स्टार बन चुकी हैं.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिनके पास कभी किराया देने के भी पैसे नहीं थे. लेकिन आज वो बॉलीवुड से OTT तक की स्टार बन चुकी हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special Radhika Apte never had money to pay rent now she become queen ott and bollywood

Radhika Apte Birthday

Birthday Special: बॉलीवुड में सफलता की कहानियां अक्सर संघर्ष से शुरू होती हैं, लेकिन कुछ सितारे ऐसे होते हैं जिनकी जर्नी वाकई में लोगों के लिए प्रेरणा बन जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे उन्हीं में से एक हैं. जी हां, थिएटर से शुरुआत करने वाली राधिका ने बिना किसी गॉडफादर के सिर्फ अपनी मेहनत और लगन के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Advertisment

वहीं आज 7 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहीं राधिका आप्टे की जिंदगी की कहानी संघर्ष, आत्मनिर्भरता और सफलता की मिसाल है. तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से.

थिएटर से शुरू हुआ एक्टिंग का सफर

राधिका आप्टे ने अपने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी. उन्होंने पिता से आर्थिक मदद न लेने का फैसला किया और खुद के खर्च खुद उठाने लगीं. उस वक्त उनकी स्थिति ऐसी थी कि वो रूम शेयरिंग में एक लड़की के साथ रहती थीं और महीने में मुश्किल से 8-10 हजार रुपये ही कमा पाती थीं. पैसे बचाने के लिए वो गोरेगांव ईस्ट से दादर तक बसों से सफर करती थीं. ये दौर उनके संघर्ष का था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

पहली फिल्म और इंडस्ट्री में पहचान

राधिका इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं और उन्हें ये भी नहीं पता था कि काम मांगने के लिए किसे फोन किया जाए. उन्होंने सोचा कि वो सिर्फ थिएटर करेंगी, लेकिन साल 2005 में ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ फिल्म से उन्हें पहला मौका मिला. फिल्म में लीड रोल मिलने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद राधिका ने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में भी काम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

इन फिल्मों ने बनाया स्टार

वहीं आपको बता दें कि 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' के बाद राधिका ने 'रक्त चरित्र', 'शोर इन द सिटी', और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. इसके अलावा, फोबिया, मांझी: द माउंटेन मैन, अंधाधुन, पैडमैन, सिस्टर मिडनाइट फिल्मों में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा.

ओटीटी पर भी जबरदस्त छाप

राधिका आप्टे ने फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से तहलका मचाया. सेक्रेड गेम्स, ओके कंप्यूटर, मेड इन हेवेन जैसी सीरीज में उन्होंने काफी शानदार एक्टिंग की. ओटीटी पर उनकी लोकप्रियता ने उन्हें डिजिटल क्वीन बना दिया है.

ये भी पढ़ें: 'टॉयलेट और चाय के लिए एक ही पानी का इस्तेमाल', फ्लाइंग बीस्ट Gaurav Taneja ने खोले एयरलाइन इंडस्ट्री के 8 बड़े राज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Radhika Apte net worth Radhika Apte Bold Scene Radhika Apte fims Radhika Apte Radhika Apte Birthday
Advertisment