'एक्टिंग से क्या होगा, फॉलोवर्स लाओ', कास्टिंग डिमांड पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, लगाई मदद की गुहार

Actress on Cating Demand: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर कास्टिंग डिमांड पर सवाल उठाए हैं, इस दौरान वो रोने भी लग गई.

Actress on Cating Demand: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर कास्टिंग डिमांड पर सवाल उठाए हैं, इस दौरान वो रोने भी लग गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sandhya Mridul

Sandhya Mridul Photograph: (Sandhya Mridul Instagram)

Actress on Cating Demand: एक्टिंग की दुनिया में हर आर्टिस्ट का अपना एक समय होता है. कई बार किसी की किस्मत एक फिल्म या एक शो के बाद ही चमक जाती हैं. लेकिन कई बार आर्टिस्ट सालों बाद भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते. इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो खूब नाम कमाते हैं, लेकिन फिर गायब हो जाते हैं. हम एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. वहीं, हसीना ने इसके पीछे की जो वजह बताई है, वो हैरान कर देने वाली है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम?

हम बात कर रहे हैं, टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' से घघर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) की. जिन्होंने टीवी के अलावा  पेज 3, हनीमून ट्रैवल्स, साथिया जैसी कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. लेकिन काफी समय से एक्ट्रेस कम ही नजर आ रही हैं. अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है, वहीं अगर कुछ छोट रोल मिल भी रहे हैं तो वो किसी ना किसी वजह से हाथ से निकल जा रहे हैं. 

एक्टिंग नहीं, फॉलोवर्स की हो रही डिमांड

संध्या मृदुल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कास्टिंग की डिमांड को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उनका टैलेंट नहीं, फॉलोवर्स देखना चाहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ' ये एक नया सिचुएशन है भाई, कि अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा. भाई अगर काम नहीं दोगे तो आदमी फेमस कैसे होगा.  समझ रहे हैं ना आप, बड़ी असमंजस वाली बात है. ऊपर से मैनेजर अब कह रही है कि- मैम आपके हाथ से काम निकल गया क्योंकि एक तो आपके फॉलोअर्स कम थे, दूसरा आपका लुक ना बड़ा रिच है. भाई सिर्फ लुक ही रिच है, मैं नहीं, प्लीज मेरी मदद करें'

ये भी पढ़ें-  Chhath Puja 2025: अक्षरा सिंह ने लगाई डुबकी, तो नेहा-मनीषा ने लगाया नाक से सिंदूर, इस तरह छठ पूजा कर रही हसीनाएं

ये भी पढ़ें- 'बाबा आपके जाने से जिंदगी थम गई', पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधना, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi TV Actress Sandhya Mridul
Advertisment