Chhath Puja 2025: अक्षरा सिंह ने लगाई डुबकी, तो नेहा-मनीषा ने लगाया नाक से सिंदूर, इस तरह छठ पूजा कर रही हसीनाएं

Chhath Puja 2025: छठ पूजा की धूम के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से लेकर बालिका वधू फेम नेहा मर्दा ने शेयर की अपनी तस्वीरें. देखें कैसे पर्व मना रही ये हसीनाएं.

Chhath Puja 2025: छठ पूजा की धूम के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से लेकर बालिका वधू फेम नेहा मर्दा ने शेयर की अपनी तस्वीरें. देखें कैसे पर्व मना रही ये हसीनाएं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Chhath Puja (1)

Neha-Akshara-Manisha Rani Photograph: (Neha-Akshara-Manisha Rani Instagram)

Chhath Puja 2025: देशभर में छठ महापर्व की धूम देखने को मिल रही है, वहीं 27 अक्टूबर को छठ पूजा का तीसरा दिन है. जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन लोग निर्जला व्रत रखते हुए शाम के समय सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य देते हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्स हर कोई इसे धूमधाम से मना रहा है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की फोटोज वीडियो शेयर की. दूसरी ओर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) से लेकर बिग बॉस फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) ने भी अपने छठ पर्व की झलक दिखाई है. 

Advertisment

अक्षरा सिंह ने लगाई डुबकी

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की रस्म बड़े धूमधाम से निभाई. एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने परिवार के साथ आस्था की डूबकी लगाई और  सूर्य देव की आराधना की. इसके बाद उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनकर चूल्हे पर पूड़ी. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'उपवास की तपस्या, गुड़-चावल की मिठास, यही तो है खरना.' वहीं, अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

नेहा मर्दा ने रखा छठी माई का व्रत

'बालिका वधू' में गहना का रोल करने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) इस साल अपनी तीसरी छठ पूजा मना रही हैं. उन्होंने महापर्व की फोटोज पोस्ट की हैं और उनके फैंस इन्हें देखकर खुशी से झूम रहे हैं. एक्ट्रेस ने नाक से सिंदूर लगाकर पूजा की और अपने पति और परिवार के साथ फोटोज शेयर की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी, जो उनके लुक को निखार रही है.

पारंपरिक साड़ी में दिखीं मनीषा

'बिग बॉस ओटीटी 2', 'झलक दिखला जा' जैसे कई रियलिटी शोज में धूम मचाने वाली मनीषा रानी (Manisha Rani) बिहार की रहने वाली है. ऐसे में उन्होंने छठ पूजा से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है. हरी साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी में मनीषा किसी नई-नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही . वहीं, एक्ट्रेस ने नाक से सिंदूर बी लगाया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'छठ हम बिहारियों के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, इमोशन है.'

ये भी पढ़ें- ‘पहिले पहिल छठी मैया’ से ‘उगीं हो दीनानाथ’ तक, यहां देखिए भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Manisha Rani Akshara Singh latest news in Hindi Neha Marda मनोरंजन न्यूज़ Chhath Puja 2025 happy chhath puja 2025 wishes
Advertisment