/newsnation/media/media_files/2025/10/24/pahile-pehil-chhathi-maiya-to-ugin-ho-dinanath-here-is-top-5-bhojpuri-chhath-songs-2025-10-24-15-08-53.jpg)
Top 5 Bhojpuri Chhath Songs
Top 5 Bhojpuri Chhath Songs: दिवाली के बाद अब छठ महापर्व की तैयारियों की धूम देशभर में देखने को मिल रही है. ये आस्था का पर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. विशेष रूप से भोजपुरी क्षेत्रों में यह त्योहार श्रद्धा और भव्यता से मनाया जाता है. वहीं छठ पूजा की रौनक बिना भोजपुरी गीतों के अधूरी लगती है. हर घाट, गली और मोहल्ले में भक्तिमय सुर गूंजते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी छठ पूजा प्लेलिस्ट तैयार कर रहे हैं, तो यहां जानिए इस साल के टॉप 5 भोजपुरी छठ गीत, जो आपके त्योहार की उमंग को दोगुना कर देंगे.
‘उगीं हो दीनानाथ’
भोजपुरी संगीत की मशहूर गायिका कल्पना पटवारी का यह गीत छठ पर्व की भावना को बखूबी दर्शाता है. साल 2021 में रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और इसे मिलियन्स में व्यूज़ हासिल हुए. कल्पना के सुरों में भक्ति और लोक परंपरा का बेहतरीन संगम झलकता है.
‘जय छठी मईया’
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की आवाज में यह गीत छठ का सबसे पॉपुलर भजन माना जाता है. इसके बोल 'चलीं भउजी हाली हाली' हैं, और इसे हर्षिका पूनाचा पर फिल्माया गया है. साल 2021 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 67 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं, म्यूजिक छोटे बाबा, और कोरियोग्राफी रितिक सिंह ने की है.
‘ए छठी मईया’
भोजपुरी के युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू का यह गीत इस साल छठ के मौके पर रिलीज हुआ और कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज़ बटोर चुका है. इसे काजल कश्यप पर फिल्माया गया है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गीत में छठ पूजा की पारंपरिक झलक और भक्तों की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है.
‘पहिले पहिल छठी मैया’
छठ की बात हो और शारदा सिन्हा का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं. भोजपुरी लोक संगीत की इस लीजेंड सिंगर का यह गीत आज भी हर छठ पर घाटों पर गूंजता है. सालों पहले रिलीज हुए ‘पहिले पहिल छठी मैया’ में शारदा सिन्हा ने छठ के भावनात्मक पहलुओं को खूबसूरती से उतारा है. भले ही उन्हें इस दुनिया से गए वक्त बीत चुका है, लेकिन उनके गीत आज भी हर दिल में बसते हैं.
‘उगी सूरुज देव’
साल 2023 में रिलीज हुआ यह गीत टीवी की पार्वती पूजा बनर्जी के भोजपुरी डेब्यू का हिस्सा था. गाने में पवन सिंह और पूजा की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. इस गाने को 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसे खुशबू जैन ने पवन के साथ गाया है, लिरिक्स अरुण बिहारी के हैं और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.
ये भी पढ़ें: DDLJ की चुटकी ने कजिन सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us