DDLJ की चुटकी ने कजिन सोनाक्षी सिन्हा के दूसरे धर्म में शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

Sonakshi Sinha Interfaith Wedding: हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर एक्ट्रेस की कजिन पूजा रूपारेल ने उनके फैमिली में इस शादी को लेकर टेंशन की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.

Sonakshi Sinha Interfaith Wedding: हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर एक्ट्रेस की कजिन पूजा रूपारेल ने उनके फैमिली में इस शादी को लेकर टेंशन की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
DDLJ star Chutki aka Pooja Ruparel breaks silence on cousin Sonakshi Sinha Interfaith marriage with

Sonakshi Sinha Interfaith Wedding

Sonakshi Sinha Interfaith Wedding: फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काजोल की छोटी बहन चुटकी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस पूजा रूपारेल ने हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है.  पूजा, सोनाक्षी की कजिन हैं और उन्होंने साफ कहा है कि शादी के दौरान परिवार में मनमुटाव या झगड़े की खबरें सिर्फ अफवाहें थीं, इनमें रत्तीभर सच्चाई नहीं है. 

Advertisment

'शत्रुघ्न अंकल कभी सोनाक्षी के खिलाफ नहीं जा सकते'

‘हिंदी रश’ से बातचीत में पूजा ने कहा, 'जब कोई इंसान फेमस हो जाता है, तो कॉन्ट्रोवर्सी अपने आप आती है. सोनाक्षी की शादी को परिवार ने पूरी तरह सपोर्ट किया था. दोनों पक्ष मौजूद थे. मुझे पता है कि शत्रुघ्न अंकल (शत्रुघ्न सिन्हा) अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ कभी नहीं जाएंगे. वो सोनाक्षी को अपनी आंखों का तारा मानते हैं. वो अपने बेटों को डांट सकते हैं, लेकिन सोनाक्षी को कभी नहीं. वह सबके लिए स्ट्रिक्ट हैं, पर उनके लिए नहीं.'

'शादी का फैसला सोच-समझकर लिया गया था'

पूजा रूपारेल ने उन रिपोर्ट्स का भी खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि शादी समारोह में झगड़ा हुआ था या पिता नाराज थे. उन्होंने कहा, 'लोगों को दूसरों की जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए. अगर कोई थप्पड़ या बहस जैसी बात होती तो मैं समझ सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ये शादी रातोंरात नहीं हुई थी, वो दोनों कई सालों से साथ थे और सोच-समझकर फैसला लिया गया था.'

सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा हैं पूजा की मौसी

पूजा रूपारेल ने ये भी बताया कि उन्हें एक्टिंग में पहला ब्रेक सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा की वजह से मिला था. उन्होंने कहा, 'मेरी मौसी पूनम सिन्हा आज भी मुझसे बहुत प्यार करती हैं. एक बार दिवाली मेले में मैंने डांस किया था, जिसे मेरी मां ने रिकॉर्ड किया था. बाद में जब राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन ने मौसी के घर वो वीडियो देखा, तो उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई क्योंकि वो एक यंग एक्ट्रेस की तलाश में थीं. वहीं से मुझे मेरा पहला मौका मिला.'

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर खत्म हुई अफवाहें

पूजा के इस बयान से ये साफ हो गया है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में परिवार के भीतर किसी तरह का विवाद नहीं था. सिन्हा परिवार ने इस रिश्ते को पूरे प्यार और सम्मान के साथ स्वीकार किया था.

ये भी पढ़ें: जुड़वां बच्‍चों के पैरेंट्स बनेंगे राम चरण और उपासना, कपल ने दिखाई गोदभराई सेरेमनी की झलक

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Pooja Ruparel On Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal wedding Sonakshi Sinha Cousin Pooja Ruparel Sonakshi Sinha Interfaith Wedding
Advertisment