जुड़वां बच्‍चों के पैरेंट्स बनेंगे राम चरण और उपासना, कपल ने दिखाई गोदभराई सेरेमनी की झलक

Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy: राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जी हां कपल जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं.

Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy: राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जी हां कपल जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ram Charan and Upasana becomes twins parents couple shared baby shower ceremony glimpse

Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy

Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. इस पावर कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है.
उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर सीमंतम (गोद भराई) की कुछ खूबसूरत झलकियां साझा की हैं, जिसमें वो और राम चरण बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

वहीं शेयर किए गए वीडियो में उपासना ने लिखा, 'इस साल की दिवाली दोगुनी खुशी, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद के बारे में थी.' साथ ही  वीडियो के लास्ट में दो छोटे पैरों के निशान नजर आते हैं, जिसे देखकर फैंस ने अनुमान लगाया कि कपल जुड़वां बच्चों का स्वागत करने वाला है.

राम चरण की टीम ने की पुष्टि

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण की टीम ने इस खबर की पुष्टि की है. टीम की ओर से कहा गया, 'जुड़वां बच्चों के वेलकम के साथ यह जोड़ा अपने परिवार में दो नए सदस्यों के आने को लेकर बेहद एक्साइटेड है. वहीं उपासना की गोद भराई की रस्म हैदराबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस मौके पर नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन और बच्चों के साथ नजर आईं. वहीं, चिरंजीवी ने भी नागार्जुन और उनके परिवार के साथ पोज दिया.

पहले से है एक बेटी

राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के लगभग 11 साल बाद, 2023 में उनके घर बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था. हालांकि, कपल ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है. वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल जुड़वां बच्चों का स्वागत करने की तैयारी में है, जिससे उनके परिवार की खुशी सचमुच “दोगुनी” होने वाली है.

ये भी पढ़ें: 'वो बोरिंग होते जा रहे हैं', नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान के लिए कही ये बात, तो अक्षय कुमार की तारीफों के बांधे पुल

Entertainment News in Hindi Ram Charan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ram Charan family Ram Charan and Upasan child Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy
Advertisment