'बाबा आपके जाने से जिंदगी थम गई', पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधना, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Prarthana Behere Father Death:पवित्र रिश्ता फेम प्रार्थना बेहेरे के पिता का निधन हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.

Prarthana Behere Father Death:पवित्र रिश्ता फेम प्रार्थना बेहेरे के पिता का निधन हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Prarthana Behere

Prarthana Behere Photograph: (Prarthana Behere Instagram)

Prarthana Behere Father Death: टीवी का सबसे चर्चित शो ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. शो को जितनी पॉपुलैरिटी मिली, उससे कई ज्यादा इसके कलाकार फेमस हुए. लेकिन इनमें से कुछ अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिनमें सुशांत सिंह राजपूत से लेकर प्रिया मराठे का नाम शामिल है. इस बीच अब शो कि एक एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दरअसल, पवित्र रिश्ता में अर्चना की छोटी बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे के पिता का निधन हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है.

Advertisment

कैसे हुआ एक्ट्रेस के पिता का निधन? 

एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे (Prarthana Behere) ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बेहद ही भावुक कर देने वाला  नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'कोई इंसान जाता है, फिर भी यादों में जिंदा रहता है, किसी की आंखों के आंसुओं में मुस्कुराता है. हर कली से फूल कहता है, जीने का नाम यही है. बाबा आपके जाने से जिंदगी थम सी गई है. आपका आत्मविश्वास हमें मजबूती देता है. आपने सिखाया कि खुशी हालातों में नहीं, सोच में होती है. आपकी ईमानदारी, सेवा और प्यार ने हमें इंसानियत का असली मतलब सिखाया.'

पिता के जाने से दर्द में एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'भले आज आप आज हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन आपकी आवाज और गाने हमेशा हिम्मत देते हैं. आपका अचानक जाना बहुत दर्दनाक है. हर पल आपकी कमी महसूस होती है. लेकिन मुझे यकीन है, आप हमेशा हमारे पास हैं, मैं वही करूंगी जिससे आपको गर्व हो और अपने काम से आपको श्रद्धांजलि दूंगी. आपकी मुस्कान हमेशा मेरे दिल में रहेगी. आई लव यू बाबा, हमेशा याद आओगे.' प्रार्थना के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें पॉपुलैरिटी पवित्रा रिश्ता से मिली थी, हालांकि इसके अलावा कई शोज में नजर आई. ज्यादतर एक्ट्रेस को अब मराठी शोज में देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- अचानक खाना खाते हुए बेहोश हो गए सतीश शाह, एक्टर के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी हालत?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Pavitra Rishta pavitra Rishta Actress Prarthana Behere
Advertisment