23 साल साथ रहने के बाद एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, वृंदावन के इस मंदिर में लिए सात फेरे

Sandeep Baswana-Ashlesha Savant Marriage: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर अश्लेषा सावंत ने 23 साल रिश्ते में रहने के बाद गर्लफ्रेंड संदीप बसवाना से शादी कर ली है.

Sandeep Baswana-Ashlesha Savant Marriage: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर अश्लेषा सावंत ने 23 साल रिश्ते में रहने के बाद गर्लफ्रेंड संदीप बसवाना से शादी कर ली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sandeep Baswana

Sandeep Baswana Photograph: (Sandeep Baswana/Instagram)

Sandeep Baswana-Ashlesha Savant Marriage: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर संदीप बसवाना 41 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक्टर ने  23 साल रिश्ते में रहने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत संग शादी कर ली है. इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है. कपल ने अपने फैमिली के बीच ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से शादी की है.

Advertisment

 वृंदावन के इस मंदिर में लिए सात फेरे

संदीप बसवाना ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अश्लेषा सावंत से वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में शादी की है. दोनों की शादी बेहद इंटीमेट सेरमनी थी और करीबी रिश्तेदारों और परिवार के बीच कपल ने सात फेरे लिए. अपनी शादी के लिए अश्लेषा ने पिंक कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी, जिसे मैचिंग ब्लाउज के साथ ड्रेप किया था. हाथों में मैचिंग चूड़ा और गोल्डन जूलरी पहने अश्लेषा ने अपना ब्राइडल लुक पूरा किया था. वहीं, संदीप ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग वेस्ट कोट पहने खूब जच रहे थे. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग शॉल के साथ फाइनल किया था.

कपल की लव स्टोरी? 

टीवी एक्टर्स संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में देवर-भाभी का रोल निभाया था. ये शो  2000-2008 तक लगातार प्रसारित हुआ था. यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. दोनों सालों से लीव-इन में रह रहे थे और पहने इनका शादी करने का कोई इरादा नहीं था. दोनों का मानना था कि उनके रिश्ते को शादी की जरूरत नहीं है, लेकिन दोनों ने ये भी कहा था कि अगर बच्चे की जरूरत महसूस हुई तो वो शादी कर लेंगे. वहीं, अब इस कपल ने शादी कर ली है. शादी की फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कहा- 'और बस यूं ही, हम मिस्टर और मिसेज के रूप में एक नए चैप्टर में शामिल हो गए. परंपरा ने हमारे दिलों में जगह बना ली. हम सभी आशीर्वादों के लिए ग्रेटिट्यूड से भरे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि जस्ट मैरिड.'

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या का कपूर खानदान से क्या है संबंध? जानें रिश्ते में क्या लगते हैं रणबीर

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में करीना की इस हरकत को देखकर गुस्सा करती थी नीतू कपूर, एक्ट्रेस को देती थी ये सलाह

Sandeep Baswana Ashlesha Savant
Advertisment