/newsnation/media/media_files/2025/11/23/ranbir-navya-2025-11-23-22-12-34.jpg)
Ranbir-Navya Photograph: (Instagram)
Navya Naveli Relationship with Ranbir Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान एक ऐसा परिवार है, जो सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस परिवार की कम से कम चार पीढ़ियां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 96 सालों से एक्टिव हैं. वहीं, आपको जानकार हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन के परिवार का भी कपूर खानदान से रिश्ता है. जी हां, बिग बी की पोती नव्या नवेली नंदा और कपूर खानदान के बीच गहरा रिलेशन है.हाल ही में 'डाइनिंग विद कपूर्स' (Dining with the Kapoors) में रणबीर कपूर ने खुद नव्या संग अपने रिश्ते का खुलासा किया.
नव्या का कपूर खानदान से रिश्ता?
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आए 'डाइनिंग विद कपूर्स' पूरे कपूर खानदान को देखा गया. लेकिन कई लोगों को इस बात की हैरानी हुई कि आखिर अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा इसका हिस्सा कैसे रहे. दरअसल, नव्या के पिता निखिल नंदा (Nikhil Nanda), रणबीर कपूर के भाई हैं. एक्टर के दादा राज कपूर (Raj Kapoor) के पांच बच्चे थे, जिसमें उनकी दो बेटियां भी थीं. राज कपूर की बेटी रितु नंदा, अमिताभ बच्चन की समधन हैं. उनके बेटे निखिल ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन से शादी की थी. ऐसे में नव्या रणबीर की भतीजी लगती हैं.
नव्या रणबीर की क्या लगती हैं?
दरअसल शो के दौरान, नव्या ने कपूर खानदान को लेकर बात की. जिसपर रणबीर ने नव्या की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'ये मेरी कजिन है, कुछ कहना मत.' लेकिन रणबीर की बहन रिद्धिमा ने तुरंत अपने भाई को कहा कि नव्या हमारी भतीजी है, बेवकूफ.' मगर रणबीर ने किसी की नहीं सुनी. वो नव्या को अपनी कजिन ही बताते रहे थे, जिसपर हर कोई हंस पड़ा. वहीं, नव्या ने भी कहा- 'परिवार में हमारे बहुत सारे चाचा हैं, लेकिन उम्र का अंतर कम होने की वजह से मैं उन्हें अपना कजिन कहती हूं.'
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में करीना की इस हरकत को देखकर गुस्सा करती थी नीतू कपूर, एक्ट्रेस को देती थी ये सलाह
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की 'AA22xA06' में 3 बॉलीवुड तो 2 साउथ की हसीनाएं मचाएंगी धमाल, फाइनल हुई स्टार कास्ट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us