अल्लू अर्जुन की 'AA22xA06' में 3 बॉलीवुड तो 2 साउथ की हसीनाएं मचाएंगी धमाल, फाइनल हुई स्टार कास्ट?

Allu Arjun AA22xA6 Caste: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेस नजर आएंगी.

Allu Arjun AA22xA6 Caste: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेस नजर आएंगी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Allu Arjun

Allu Arjun Photograph: (Allu Arjun (Instagram))

Allu Arjun AA22xA6 Caste: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) लंबे समय से डायरेक्टर एटली (Atlee Kumar) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का नाम फिलहाल सामने तो नहीं आया है, लेकिन इसे AA22xA6 कहा जा रहा है. इस बीच अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेस नजर आएंगी. चलिए जानते हैं, इन हसीनाओं का नाम क्या है.

Advertisment

बॉलीवुड की 3 हसीनाएं हुई कास्ट?

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म AA22xA06 की फाइनल कास्ट रिवील कर दी गई है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ 5 हीरोइने नजर आएंगी। इसमें से 3 बॉलीवुड और 2 साउथ हसीनाएं है. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की एंट्री हुई है. वहीं, साउथ से इसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और राम्या कृष्ण (Ramya Krishnan) का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि ये दोनों हसीनाएं केवल कैमियो रोल निभाती नजर आ सकती है. वहीं, विजय सेतुपति का भी फिल्म में कैमियो रोल है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

अल्लू अर्जुन की  AA22xA06 को जवान के डायरेक्टर एटली कुमार निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म को सन पिक्चर के बैनर तले बनाया जा रहा है. ये फिल्म अमेरिका के सबसे बड़े वीएफएक्स स्टूडियो के साथ मिलकर तैयार की जा रही है. जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही हैं. AA22xA6 को इंडियन इतिहास की ऐसी फिल्म बताया जा रहा, जिसे आज तक पहले कभी किसी ने ना देखा है. वहीं, इसके वीएफएक्स भी काफी शानदार होने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे देखने के लिए फैंस को 2027 तक इंतजार करना पड़ सकता है. 
 एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए लगभग 175 करोड़ रुपये की भारी रकम चार्ज की है. इसके अलावा फिल्म के मुनाफे से  15% हिस्सेदारी भी एक्टर को दी जाएगी. ऐसे में फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- पैपराजी से किसको बचाते नजर आए करीना के छोटे बेटे जेह, Video देख क्यूटेस पर दिल हार बैठे फैंस

ये भी पढ़ें- 'चेहरा देखने का इंतजार', भाई को लेकर फिर इमोशनल हुई सेलिना जेटली, एक्ट्रेस को सता रहा इस चीज का डर

Allu Arjun Atlee AA22xA06
Advertisment