/newsnation/media/media_files/2025/11/23/jeh-ali-khan-2025-11-23-18-29-37.jpg)
jeh ali khan Photograph: (@tinsel_town_tales)
Jeh Ali Khan Video: बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ये कपल जितना पॉपुलर है, उतने ही पॉपुलर इनके बच्चे भी हैं. तैमूर अली खान जब बच्चे थे तो उन्हें खूब पैप किया जाता था. वहीं, करीना के छोटे बेटे जेह भी लाइमलाइट में रहने से चूकते नहीं हैं. जेह जब भी पैपराजी के कैमरे में कैद होते हैं तो उनका मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है. वहीं, अब जेह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी को पैपराजी से बचाते नजर आ रहे हैं.
किसे पैप्स से बचाते दिखें जेह?
दरअसल, सोशल मीडिया पर जहांगीर अली खान पटौदी (Jehangir Ali Khan Pataudi) यानि जेह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दसैफ अली खान नजर आ रहे हैं और जेह के पीछे उनका बड़ा भाई तैमूर भी दिख रहा है. वीडियो में जैसे ही जेह की नजर पैपराजी पर पड़ती है, तो वो दौड़कर आगे आता है और कैमरे के सामने हाथ फैलाकर खड़े हो जाते हैं. जेह पैपराजी से अपने पापा सैफ अली खान को बचाते दिखें, जिससे उनकी फोटो ना ली जा सके. इतना ही नहीं जब सैफ कार में बैठ जाते हैं, उसके बाद भी जेह अपने हाथों से उन्हें छिपाने की कोशिश करते हैं, जिससे पैपराजी उनकी फोटो ना ले सके.
वीडियो पर फैंस बरसा रहे प्यार
वहीं, जेह का वीडियो सामने आते ही वायरल हो रहा है और जिस तरह से वो अपनी क्यूटने दिखा रहे हैं, फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. . एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'मुझे ये छोटा बेबो जूनियर बहुत पसंद है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मुझे ये बहुत पसंद है.' तीसरे यूजर ने कहा- 'जेह हमेशा मस्ती के मूड़ में रहता है.' वहीं, कुछ ने कहा कि जेह अपने पापा को पैप्स से बचा रहा. वहीं, कई यूजर्स जेह की हरकत देख दिल और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. वहीं, सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘ज्वेल थीफ’ में देखा गया था. वहीं., अब सैफ ‘हैवान’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'चेहरा देखने का इंतजार', भाई को लेकर फिर इमोशनल हुई सेलिना जेटली, एक्ट्रेस को सता रहा इस चीज का डर
ये भी पढ़ें- समायरा कपूर से लेकर सुहाना खान तक, कितने पढ़े लिखे हैं बॉलीवुड स्टार किड्स, जानें किसने कहां से कंप्लीट की पढ़ाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us